देश में सबसे महंगा पेट्रोल मध्यप्रदेश में; कमलनाथ ने ट्वीट कर कहा- कांग्रेस रेट बढ़ने के विरोध में 24 जून को आंदोलन करेगी

देश में सबसे महंगा पेट्रोल मध्य प्रदेश में बिक रहा है। प्रदेश के 52 जिलों में पेट्रोल के दाम 87.71 से लेकर 89.45 रुपए तक हैं। अनूपपुर में देश का सबसे महंगा पेट्रोल 89.45 रुपए प्रति लीटर बिक रहा है। भोपाल में 6 से 22 जून तक पेट्रोल में 10.67 और डीजल में 10.12 रुपए प्रति लीटर तक की बढ़ोतरी हुई है। अप्रैल और मई के महीने में भोपाल में पेट्रोल 77 रुपए प्रति लीटर और डीजल 68 रुपए प्रति लीटर के आसपास बिका था। मंगलवार को पेट्रोल 87.71 और डीजल 78.98 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है। पेट्रोल और डीजल की बढ़ती कीमतों का कांग्रेस ने विरोध किया है। पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने तीन ट्वीट कर कहा है कि इस मूल्यवृद्धि के विरोध में 24 जून को कांग्रेस प्रदेशभर में आंदोलन करेगी। 


हालांकि, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने 2018 में हुए विधानसभा चुनाव से पहले पेट्रोल और डीजल पर टैक्स कम कर प्रदेश की जनता को राहत देने का वादा किया था। कमलनाथ के मुख्यमंत्री बनने के बाद कई बार पेट्रोल और डीजल के दाम बढ़े और भाजपा ने टैक्स कम करने धरना-प्रदर्शन किए थे। कमलनाथ करीब 15 महीने प्रदेश के मुख्यमंत्री रहे। इस दौरान उन्होंने टैक्स कम नहीं किया।


Popular posts
विवाह के मुहूर्त खत्म:14 जनवरी तक मलमास और गुरु-शुक्र के अस्त रहने से विवाह नहीं होंगे, अब 131 दिन बाद बजेगी शहनाई
आज की पॉजिटिव खबर:मल्टीनेशनल कंपनी की नौकरी छोड़, गांव में नींबू की खेती शुरू की, सालाना 6 लाख रु हो रही है कमाई
महाराष्ट्र / सबसे बड़ी पार्टी के बावजूद भाजपा सरकार नहीं बना पा रही, साफ है वे बहुमत नहीं जुटा पा रहे: राउत
Image
कोरोना:6 हजार कर्मचारियों को लगेगी वैक्सीन, 53 आईएलआर और 23 कोल्ड चेन में होगा वैक्सीन का रखरखाव
वैक्सीन पर हिदायत:वैक्सीन के साइड इफेक्ट्स के लिए तैयार रहें राज्य, स्टोरेज के लिए 29 हजार कोल्ड चेन पॉइंट्स बनाए गए