दिल्ली में मरने वालों का आंकड़ा 2300 के पार, आज 68 मरीजों ने दम तोड़ा, तमिलनाडु में 39 की जान गई

नई दिल्ली. कोरोना संक्रमण के चलते देश में मरने वालों की संख्या 14,162 हो गई। मंगलवार को 147 मरीजों ने दम तोड़ दिया। दिल्ली में 68 लोगों ने जान गंवाई। इसी के साथ यहां मरने वालों का आंकड़ा 2300 के पार हो गया। तमिलनाडु में 39 लोगों की मौत हुई। यहां पिछले दस दिनों से मौतों की संख्या काफी बढ़ गई है।


उधर, पश्चिम बंगाल में 11, कर्नाटक और आंध्र प्रदेश में 8-8, पंजाब में 4, ओडिशा में 3, बिहार में 2 लोगों की जान चली गई। गोवा में मंगलवार को कोरोना से दूसरी मौत हुई। इसके अलावा केरल, उत्तराखंड और पुडुचेरी में भी 1-1 मरीज ने जान गंवाई। इसके पहले सोमवार को देश में 312 लोगों ने दम तोड़ दिया था। 


Popular posts
विवाह के मुहूर्त खत्म:14 जनवरी तक मलमास और गुरु-शुक्र के अस्त रहने से विवाह नहीं होंगे, अब 131 दिन बाद बजेगी शहनाई
आज की पॉजिटिव खबर:मल्टीनेशनल कंपनी की नौकरी छोड़, गांव में नींबू की खेती शुरू की, सालाना 6 लाख रु हो रही है कमाई
महाराष्ट्र / सबसे बड़ी पार्टी के बावजूद भाजपा सरकार नहीं बना पा रही, साफ है वे बहुमत नहीं जुटा पा रहे: राउत
Image
कोरोना:6 हजार कर्मचारियों को लगेगी वैक्सीन, 53 आईएलआर और 23 कोल्ड चेन में होगा वैक्सीन का रखरखाव
वैक्सीन पर हिदायत:वैक्सीन के साइड इफेक्ट्स के लिए तैयार रहें राज्य, स्टोरेज के लिए 29 हजार कोल्ड चेन पॉइंट्स बनाए गए