हरियाणा में केस 9 हजार पार ---604 मरीजों को अस्पताल से छुट्टी मिली, 4 की मौत, 386 नए केस आए

हरियाणा में कोरोना मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है। गुरुवार को प्रदेश में कुल कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 9 हजार पार कर गई। जबकि 3 मरीजों की फरीदाबाद में और 1 मरीज की गुड़गांव में मौत हो गई। गुरुवार को 386 नए मरीज मिले। राहत की बात ये रही कि 604 मरीजों को अस्पताल से छुट्टी मिली। प्रदेश के अलग-अलग कोविड अस्पताल में 39 मरीज अॉक्सीजन और 16 मरीज वेंटिलेटर पर सांस ले रहे हैं, यानि 55 मरीजों की हालत नाजुक बनी हुई है। 


गुरुवार को गुड़गांव में 129, फरीदाबाद में 35, सोनीपत में 51, झज्जर में 9, अम्बाला में 25, पलवल में 12, पानीपत में 2, पंचकूला में 3, करनाल में 12, यमुनानगर में 9, फतेहाबाद में 6, भिवानी में 24, रोहतक में 32, हिसार में 6, रेवाड़ी में 23 और कुरुक्षेत्र में 8 मरीज मिले। 


वहीं ठीक होने वाले मरीजों की बात करें तो गुड़गांव में 221, फरीदाबाद में 159, सोनीपत में 155, पलवल में 18, पानीपत में 7, सिरसा में 6, फतेहाबाद में 1, भिवानी में 4, रोहतक में 31 और हिसार में 2 मरीज शामिल रहे। 



  • फिलहाल प्रदेश में यूएसए से लौटे 21 लोगों, 14 इटली के नागरिकों और 133 जमातियों को मिलाकर संक्रमितों का आंकड़ा 9218 पर पहुंच गया है। इनमें सबसे ज्यादा गुड़गांव में 3991, फरीदाबाद में 1842, सोनीपत में 719, रोहतक में 378, पलवल में 232, झज्जर में 167, अंबाला में 237, करनाल में 187, नारनौल में 141, नूंह में 117, हिसार में 163, पानीपत में 111, भिवानी में 163, जींद में 80, रेवाड़ी में 146, सिरसा में 80, कुरुक्षेत्र में 96, फतेहाबाद में 89, कैथल व पंचकूला में 61-61, चरखी-दादरी में 53 तथा यमुनानगर में 69 संक्रमित मिले हैं। 

  • वहीं 14 इटली नागरिकों सहित कोरोना को मात देने वालों का आंकड़ा 4556 हो गया है। इनमें गुड़गांव में 2171, फरीदाबाद में 596, सोनीपत में 418, झज्जर में 108, रोहतक में 169, नूंह में 107, पानीपत में 77, पलवल में 125, अंबाला में 109, हिसार में 89, करनाल में 90, नारनौल में 95, जींद में 28, पंचकूला में 32, कुरुक्षेत्र में 54, भिवानी में 74, सिरसा में 57, कैथल में 52, रेवाड़ी में 12, यमुनानगर में 20, फतेहाबाद में 46 तथा चरखी-दादरी में 7 मरीज ठीक होकर घर लौट चुका है।


Popular posts
विवाह के मुहूर्त खत्म:14 जनवरी तक मलमास और गुरु-शुक्र के अस्त रहने से विवाह नहीं होंगे, अब 131 दिन बाद बजेगी शहनाई
आज की पॉजिटिव खबर:मल्टीनेशनल कंपनी की नौकरी छोड़, गांव में नींबू की खेती शुरू की, सालाना 6 लाख रु हो रही है कमाई
महाराष्ट्र / सबसे बड़ी पार्टी के बावजूद भाजपा सरकार नहीं बना पा रही, साफ है वे बहुमत नहीं जुटा पा रहे: राउत
Image
कोरोना:6 हजार कर्मचारियों को लगेगी वैक्सीन, 53 आईएलआर और 23 कोल्ड चेन में होगा वैक्सीन का रखरखाव
वैक्सीन पर हिदायत:वैक्सीन के साइड इफेक्ट्स के लिए तैयार रहें राज्य, स्टोरेज के लिए 29 हजार कोल्ड चेन पॉइंट्स बनाए गए