ज्वेलर्स को अनलॉक का इंतजार --बैंड बाजे, कपड़े की दुकान... सभी को मिल गई मंजूरी, ज्वेलर्स एसोसिशन ने फिर की शोरूम खोलने की मांग


शादियों का सीजन 30 जून तक ही है और कारोबारियों को 24 जून तक किसी भी हाल में फरवरी से अप्रैल माह तक का जीएसटी रिटर्न भी भरना है, लेकिन लॉकडाउन के बाद से ही अभी तक ज्वेलर्स को शोरूम खोलने की मंजूरी नहीं मिली है। एमजी रोड ज्वेलर्स एसोसिएशन ने एक बार फिर सांसद शंकर लालवानी और कलेक्टर मनीष सिंह से व्यापार शुरू करने की मांग की है।


एसोसिएशन के पारस वोहरा ने कहा कि बैंड बाजे वालों को मंजूरी मिल गई, ब्यूटी पाॅर्लर खुल गए, प्रशासन शादियों की मंजूरी भी जारी कर रहा है, कपड़े वालों की भी दुकान खुल गई है, लेकिन अभी तक ज्वेलर्स वालों पर ही प्रतिबंध लगाए हुए हैं। रीगल तिराहे से पलासिया की ओर सारी दुकान खुल गई हैं। शादियों का सीजन इस माह खत्म हो जाएगा, ऐसे में हमारे लिए आगे काम करना मुश्किल हो जाएगा। एसोसिएशन ने कहा कि जीएसटी के रिटर्न नहीं भरे जो अतिरिक्त पेनल्टी, ब्याज लग जाएगा, दुकान, शोरूम बंद होने से हम वहां से दस्तावेज निकालकर रिटर्न भी नहीं भर सकते हैं।


Popular posts
विवाह के मुहूर्त खत्म:14 जनवरी तक मलमास और गुरु-शुक्र के अस्त रहने से विवाह नहीं होंगे, अब 131 दिन बाद बजेगी शहनाई
आज की पॉजिटिव खबर:मल्टीनेशनल कंपनी की नौकरी छोड़, गांव में नींबू की खेती शुरू की, सालाना 6 लाख रु हो रही है कमाई
महाराष्ट्र / सबसे बड़ी पार्टी के बावजूद भाजपा सरकार नहीं बना पा रही, साफ है वे बहुमत नहीं जुटा पा रहे: राउत
Image
कोरोना:6 हजार कर्मचारियों को लगेगी वैक्सीन, 53 आईएलआर और 23 कोल्ड चेन में होगा वैक्सीन का रखरखाव
वैक्सीन पर हिदायत:वैक्सीन के साइड इफेक्ट्स के लिए तैयार रहें राज्य, स्टोरेज के लिए 29 हजार कोल्ड चेन पॉइंट्स बनाए गए