शादियों का सीजन 30 जून तक ही है और कारोबारियों को 24 जून तक किसी भी हाल में फरवरी से अप्रैल माह तक का जीएसटी रिटर्न भी भरना है, लेकिन लॉकडाउन के बाद से ही अभी तक ज्वेलर्स को शोरूम खोलने की मंजूरी नहीं मिली है। एमजी रोड ज्वेलर्स एसोसिएशन ने एक बार फिर सांसद शंकर लालवानी और कलेक्टर मनीष सिंह से व्यापार शुरू करने की मांग की है।
एसोसिएशन के पारस वोहरा ने कहा कि बैंड बाजे वालों को मंजूरी मिल गई, ब्यूटी पाॅर्लर खुल गए, प्रशासन शादियों की मंजूरी भी जारी कर रहा है, कपड़े वालों की भी दुकान खुल गई है, लेकिन अभी तक ज्वेलर्स वालों पर ही प्रतिबंध लगाए हुए हैं। रीगल तिराहे से पलासिया की ओर सारी दुकान खुल गई हैं। शादियों का सीजन इस माह खत्म हो जाएगा, ऐसे में हमारे लिए आगे काम करना मुश्किल हो जाएगा। एसोसिएशन ने कहा कि जीएसटी के रिटर्न नहीं भरे जो अतिरिक्त पेनल्टी, ब्याज लग जाएगा, दुकान, शोरूम बंद होने से हम वहां से दस्तावेज निकालकर रिटर्न भी नहीं भर सकते हैं।