लॉकडाउन के बाद बाजार में रौनक, एक ही दिन में बिके 105 वाहन, ऑनलाइन डिलीवरी कम होने से दुकानों पर उमड़े ग्राहक पुष्य नक्षत्र

रतलाम. लॉकडाउन के बाद बाजार में अब ग्राहकी बढ़ने लगी है। लोग घरों से निकलकर खरीदारी के लिए दुकानों पर पहुंच रहे है। बुधवार को आए पुष्य नक्षत्र ने बाजार में ग्राहकी बढ़ा दी और ऑटोमोबाइल, होम अम्प्लाइज, सराफा बाजार में अच्छी खरीदारी हुई है। लॉकडाउन के बाद बाजार में पहली बार अच्छी खरीदारी हुई है। 
चूंकि अभी ऑनलाइन कंपनियों की डिलीवरी कम है। इसका फायदा दुकानदारों को मिल रहा है और उनकी ग्राहकी बढ़ गई है और लोग दुकानों पर पहुंच खरीदी कर रहे हैं। आगामी दिनों में त्योहार शुरू होंगे। इससे आगे भी अच्छी ग्राहकी की उम्मीद है। 


पुष्य नक्षत्र पर 105 वाहन बिके। इसमें 35 फोर व्हीलर और 70 टू व्हीलर शामिल हैं। फोर व्हीलर में 4 से 6 लाख रुपए के वाहन की डिमांड ज्यादा रही। वहीं टू व्हीलर में बाइक से ज्यादा फैमिली गाड़ी स्कूटर की डिमांड ज्यादा रही। फोरव्हीलर के पटेल शोरूम के जनरल मैनेजर विष्णु सविता ने बताया लॉकडाउन के बाद अब ग्राहकी बढ़ रही है और लोग खरीदी के लिए आना शुरू हो गई है। चूंकि अभी किसान बोवनी में व्यस्त है। लेकिन आगे और बिक्री बढ़ने की संभावना है। लॉकडाउन के बाद आए पुष्य नक्षत्र के चलते अच्छा कारोबार हुआ है।


ऑनलाइन कंपनियों की डिलीवरी कम, दुकानदारों को मिल रहा फायदा, ग्राहकी का जाेर दिखा 
मोबाइल सहित अन्य होम एपलायंस की भी अच्छी डिमांड रही। चूंकि अभी ट्रासंपोर्टेशन की दिक्कत है। इससे ऑनलाइन कंपनियों की डिलीवरी कम है। इसका फायदा दुकानदारों को मिल रहा है। रूपायन स्टोर्स के रवि गुप्ता ने बताया ग्राहक अब खरीदी के लिए बाजार में आना शुरू हो गया है। इससे पुष्य नक्षत्र पर कारोबार हुआ है। 


शादी में 50 मेहमान बुलाने की छूट : सराफा बाजार में भी बढ़ी ग्राहकी, आभूषणों की खरीदारी करने पहुंचे 
लॉकडाउन के बाद ग्राहक खरीदी के लिए आने लगे हैं। 50 परिचितों के शादी में बुलाने की छूट मिलने पर ग्राहकी बढ़ी है और जिनके परिवार में शादियां हैं वे आभूषण की खरीदी के लिए बाजार पहुंच रहे हैं। सराफा व्यापारी कीर्ति बड़जात्या ने कहा पिछले साल जैसी ग्राहकी नहीं है।


Popular posts
विवाह के मुहूर्त खत्म:14 जनवरी तक मलमास और गुरु-शुक्र के अस्त रहने से विवाह नहीं होंगे, अब 131 दिन बाद बजेगी शहनाई
आज की पॉजिटिव खबर:मल्टीनेशनल कंपनी की नौकरी छोड़, गांव में नींबू की खेती शुरू की, सालाना 6 लाख रु हो रही है कमाई
महाराष्ट्र / सबसे बड़ी पार्टी के बावजूद भाजपा सरकार नहीं बना पा रही, साफ है वे बहुमत नहीं जुटा पा रहे: राउत
Image
कोरोना:6 हजार कर्मचारियों को लगेगी वैक्सीन, 53 आईएलआर और 23 कोल्ड चेन में होगा वैक्सीन का रखरखाव
वैक्सीन पर हिदायत:वैक्सीन के साइड इफेक्ट्स के लिए तैयार रहें राज्य, स्टोरेज के लिए 29 हजार कोल्ड चेन पॉइंट्स बनाए गए