इंदौर. लॉकडाउन के दौरान भी इंदौर में अपराधियों ने कई वारदातों को अंजाम दिया। लॉकडाउन में चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनात थी उचित कारणों से भी घर से बाहर निकलने वालों को रोककर पुलिस ने डंडे मारे हैं, लेकिन इसी दौरान कई अपराधी बेखौफ घूमते रहे और अपराध को अंजाम देते रहे। लॉकडाउन के दौरान शहर में 5 लोगों की हत्या भी कर दी गई।
पुलिस विभाग के अनुसार, लॉकडाउन के दौरान 24 मई तक लूट, चोरी और वाहन चोरी जैसे अपराधों को मिलाकर 2969 मामले दर्ज किए गए। इसके अलावा, लघु अधिनियम जैसे अवैध हथियार, आबकारी, सट्टा आदि के 342 केस दर्ज किए गए।
पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार, लॉकडाउन के दौरान इंदौर में 5 हत्या, 4 हत्या की कोशिश, एक डकैती की योजना, 5 लूट, एक चेन लूट, 31 घर का दरवाजा या ताला तोड़कर चोरी, 79 वाहन चोरी और 15 साधारण चोरी की वारदात हुई। लॉकडाउन के दौरान हुए इन अपराधों के पीछे पैरोल पर छूटे अपराधियों का हाथ होना पाया गया है। ज्यादातर मामलों में यह अपराधी शामिल रहे।