लॉकडाउन के दौरान इंदौर में हुईं 5 हत्याएं, 5 लूट और 79 वाहन चोरी की वारदात

 



इंदौर. लॉकडाउन के दौरान भी इंदौर में अपराधियों ने कई वारदातों को अंजाम दिया। लॉकडाउन में चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनात थी उचित कारणों से भी घर से बाहर निकलने वालों को रोककर पुलिस ने डंडे मारे हैं, लेकिन इसी दौरान कई अपराधी बेखौफ घूमते रहे और अपराध को अंजाम देते रहे। लॉकडाउन के दौरान शहर में 5 लोगों की हत्या भी कर दी गई।



पुलिस विभाग के अनुसार, लॉकडाउन के दौरान 24 मई तक लूट, चोरी और वाहन चोरी जैसे अपराधों को मिलाकर 2969 मामले दर्ज किए गए। इसके अलावा, लघु अधिनियम जैसे अवैध हथियार, आबकारी, सट्‌टा आदि के 342 केस दर्ज किए गए।


पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार, लॉकडाउन के दौरान इंदौर में 5 हत्या, 4 हत्या की कोशिश, एक डकैती की योजना, 5 लूट, एक चेन लूट, 31 घर का दरवाजा या ताला तोड़कर चोरी, 79 वाहन चोरी और 15 साधारण चोरी की वारदात हुई। लॉकडाउन के दौरान हुए इन अपराधों के पीछे पैरोल पर छूटे अपराधियों का हाथ होना पाया गया है। ज्यादातर मामलों में यह अपराधी शामिल रहे। 




Popular posts
विवाह के मुहूर्त खत्म:14 जनवरी तक मलमास और गुरु-शुक्र के अस्त रहने से विवाह नहीं होंगे, अब 131 दिन बाद बजेगी शहनाई
आज की पॉजिटिव खबर:मल्टीनेशनल कंपनी की नौकरी छोड़, गांव में नींबू की खेती शुरू की, सालाना 6 लाख रु हो रही है कमाई
महाराष्ट्र / सबसे बड़ी पार्टी के बावजूद भाजपा सरकार नहीं बना पा रही, साफ है वे बहुमत नहीं जुटा पा रहे: राउत
Image
कोरोना:6 हजार कर्मचारियों को लगेगी वैक्सीन, 53 आईएलआर और 23 कोल्ड चेन में होगा वैक्सीन का रखरखाव
वैक्सीन पर हिदायत:वैक्सीन के साइड इफेक्ट्स के लिए तैयार रहें राज्य, स्टोरेज के लिए 29 हजार कोल्ड चेन पॉइंट्स बनाए गए