लॉकडाउन में 70 ट्रकाें से अवैध गुटखा-सिगरेट की तस्करी होती रही, प्रशासन पर भी सवाल उठे

इंदौर. कोरोनावायरस के संक्रमण से बचाव के लिए पूरे देश में लॉकडाउन लागू किया गया था जिसमें हर तरह की गतिविधियों पर सरकार द्वारा रोक लगा दी गई थी। लेकिन हैरानी की बात है कि इसी लॉकडाउन के दौरान अवैध गुटखा, पान मसाला और सिगरेट की तस्करी करने वालों ने 70 ट्रकाें के जरिए इंदौर से बाहर देश के अनेक राज्यों में माल को भेजा। जांच एजेंसी डीजीजीआई और डीआरआई के अनुसार सिर्फ लॉकडाउन के दौरान ही गुटखा-सिगरेट की अवैध तस्करी कर 175 करोड़ रुपए की टैक्स चोरी की गई है। छापे के बाद मुंबई भागने से पहले वाधवानी भोपाल भी गया था, वहां कुछ उद्योगपतियों से उसने मुलाकात की थी। एजेंसी द्वारा इसकी भी जांच की जा रही है। मुंबई से पकड़े गए उद्योगपति किशोर वाधवानी से बुधवार दिनभर पूछताछ के बाद गुरुवार को मेडिकल के लिए एमवाय अस्पताल ले जाया गया जहां से जांच के बाद उसे कोर्ट में पेश किया जाएगा।


लॉकडाउन के दौरान इंदौर से अवैध गुटखा, पान मसाला और नकली सिगरेट को 70 ट्रकों में भरकर इंदौर से महाराष्ट्र, गुजरात व  देश के अन्य हिस्सों में पह़ुंचाया गया लेकिन स्थानीय प्रशासन को इसकी भनक तक नहीं लगी। इस बारे में इंदौर कलेक्टर मनीष सिंह का कहना है कि जिन ट्रकों से गुटखे की तस्करी की गई, उन ट्रकाें को प्रेस के कार्य के लिए अनुमति दी गई होगी, इसकी जांच कराई जाएगी। जांच एजेंसी के सूत्रों के अनुसार, तस्करी का मास्टमाइंड किशोर वाधवानी और अन्य आरोपियों के कॉल रिकॉर्ड में कई अधिकारियों से बार-बार बात होने के सबूत मिले हैं। मामले में 7 से ज्यादा आरोपी गिरफ्तार किए जा चुके हैं जिनसे पूछताछ जारी है।


वाधवानी के खास सहयोगी वैभव शर्मा को बुधवार को जिला कोर्ट से डीजीजीआई की टीम ने पकड़ा था। उससे पूछताछ में कई महत्वपूर्ण जानकारी डीजीजीआई को मिली है। वाधवानी ने अपनी एक कंपनी में वैभव को भी डायरेक्टर बना रखा था। वाधवानी से जुड़ने से पहले वैभव एक पेट्रोल पंप पर पेट्रोल भरने का काम करता था, लेकिन जुड़ने के बाद वह भी काले कारनामें में शामिल हो गया और एक कंपनी का डायरेक्टर बन गया।


जांच एजेंसियों द्वारा 30 मई को इंदौर के गुटखा कारोबारी गुरोनमल माटा, उसके बेटे के विभिन्न ठिकानों पर छापा मारा गया था। यह बात सामने आ गई थी कि लॉकडाउन के दौरान इंदौर से महाराष्ट्र में बड़े पैमाने पर अवैध गुटखा और सिगरेट की सप्लाई की जा रही है। इसके बाद जांच एजेंसियों ने उज्जैन में भी छापे मारे। 3 कंपनियों, 8 से ज्यादा कारखानों और 20 से ज्यादा गोदामों पर भी कार्रवाई को अंजाम दिया जा चुका है। 


Popular posts
विवाह के मुहूर्त खत्म:14 जनवरी तक मलमास और गुरु-शुक्र के अस्त रहने से विवाह नहीं होंगे, अब 131 दिन बाद बजेगी शहनाई
आज की पॉजिटिव खबर:मल्टीनेशनल कंपनी की नौकरी छोड़, गांव में नींबू की खेती शुरू की, सालाना 6 लाख रु हो रही है कमाई
महाराष्ट्र / सबसे बड़ी पार्टी के बावजूद भाजपा सरकार नहीं बना पा रही, साफ है वे बहुमत नहीं जुटा पा रहे: राउत
Image
कोरोना:6 हजार कर्मचारियों को लगेगी वैक्सीन, 53 आईएलआर और 23 कोल्ड चेन में होगा वैक्सीन का रखरखाव
वैक्सीन पर हिदायत:वैक्सीन के साइड इफेक्ट्स के लिए तैयार रहें राज्य, स्टोरेज के लिए 29 हजार कोल्ड चेन पॉइंट्स बनाए गए