पेट्रोल-डीजल के दामों में बेतहाशा बढ़ोत्तरी के विरोध में कांग्रेस का प्रदेश व्यापी प्रदर्शन 24 जून को

मध्यप्रदेश में 1 जून को पेट्रोल 77.56 रुपए और डीजल 68.27 प्रति लीटर मिल रहा था। वहीं आज पेट्रोल 87.16 रूपये और डीजल 78.33 रूपये प्रति लीटर मिल रहा है। 22 जून तक 22 दिन में पेट्रोल पर करीब 9 रुपए और डीजल के दामों में 9.46 रुपए प्रति लीटर की बढ़ोत्तरी कर जनता के जेब पर डांका डाला जा रहा है। कांग्रेस इस बढ़ोत्तरी के विरोध में पूरे प्रदेश में जिला मुख्यालयों पर प्रदर्शन कर केंद्र और प्रदेश सरकार से इस बढ़ोत्तरी को वापस लेने की मांग करेगी। यह निर्णय प्रदेश कांगे्रस अध्यक्ष कमलनाथ ने लिया है। 


कमलनाथ ने पेट्रोल-डीजल में हो रही बेतहाशा वृद्धि पर चिंता व्यक्त कर प्रदेश के सभी जिला/ शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्षों को निर्देशित किया है कि वे कांग्रेस के पदाधिकारी, कार्यकर्ताओं, मोर्चा संगठनों एवं समस्त जनप्रतिनिधियों के साथ बुधवार 24 जून को 11 बजे अपने जिला/ शहर एवं ब्लाक मुख्यालयों पर पेट्रोल-डीजल में निंरतर हो रही वृद्धि के जनविरोधी निर्णय का पुरजोर तरीके से विरोध करें। 


प्रदेश कांग्रेस के संगठन प्रभारी उपाध्यक्ष चंद्रप्रभाष शेखर ने इस संबंध में पत्र सभी जिला/ शहर एवं ब्लाक अध्यक्षों को जारी किया है। कमलनाथ ने कहा कि प्रदेश की जनता कोरोना महामारी का दंश झेल रही है, पिछले तीन महीने से प्रदेश की आर्थिक गतिविधियां पूरी तरह ठप्प पड़ी हैं, लोगों के काम-धंधे पूरी तरह बंद हैं, प्रदेश की जनता, मजदूर वर्ग, हाथ ठेले वाले, गुमटी वाले, फेरी लगाने वाले, छोटे दुकानदार आदि सभी अपना रोजगार और व्यापार सब कुछ गंवा कर तीन महीनों से घरों में बैठे हैं, इस कारण वे और अधिक आर्थिक संकट से जूझ रहे हैं। 


 


Popular posts
विवाह के मुहूर्त खत्म:14 जनवरी तक मलमास और गुरु-शुक्र के अस्त रहने से विवाह नहीं होंगे, अब 131 दिन बाद बजेगी शहनाई
आज की पॉजिटिव खबर:मल्टीनेशनल कंपनी की नौकरी छोड़, गांव में नींबू की खेती शुरू की, सालाना 6 लाख रु हो रही है कमाई
महाराष्ट्र / सबसे बड़ी पार्टी के बावजूद भाजपा सरकार नहीं बना पा रही, साफ है वे बहुमत नहीं जुटा पा रहे: राउत
Image
कोरोना:6 हजार कर्मचारियों को लगेगी वैक्सीन, 53 आईएलआर और 23 कोल्ड चेन में होगा वैक्सीन का रखरखाव
वैक्सीन पर हिदायत:वैक्सीन के साइड इफेक्ट्स के लिए तैयार रहें राज्य, स्टोरेज के लिए 29 हजार कोल्ड चेन पॉइंट्स बनाए गए