सिंगरौली के माड़ा थाना क्षेत्र के ग्राम जारहा में मायर नदी में मछली पकड़ने गए 4 बच्चे अचानक बाढ़ आने से फंस गए। बच्चे एक टीले में फंसे हुए थे और उनके चारों तरफ उफनती नदी का तेज बहाव था। जानकारी मिलने पर माड़ा थाना की पुलिस मौके पर पहुंच गई। इसके साथ ही स्थानीय लोगों की भीड़ जुट गई है। बाद में एनडीआरएफ की टीम को बुलाया गया। एनटीआरएफ की टीम ने दो घंटे के रेस्क्यू के बाद सभी चारों बच्चों को सकुशल बाहर निकाल लिया है। बच्चों को उनके परिजनों को सौंप दिया गया है।
असल में ये चारों बच्चे मछली पकड़ने गए थे, जिस टीले में वह बैठे थे। टीला अचानक नदी में आई बाढ़ की वजह से ढह गया और बच्चे पानी में बहने लगे। इस दौरान नदी के बीच में एक टीला था, जिसमें वह सब बहकर फंस गए हैं। सिंगरौली में लगातार बारिश से नदी, नाले और तालाब उफान पर हैं।