सिंगरौली में मछली पकड़ने गए 4 बच्चे उफनती नदी में फंसे, एनडीआरएफ ने 2 घंटे में रेस्क्यू किया

सिंगरौली के माड़ा थाना क्षेत्र के ग्राम जारहा में मायर नदी में मछली पकड़ने गए 4 बच्चे अचानक बाढ़ आने से फंस गए। बच्चे एक टीले में फंसे हुए थे और उनके चारों तरफ उफनती नदी का तेज बहाव था। जानकारी मिलने पर माड़ा थाना की पुलिस मौके पर पहुंच गई। इसके साथ ही स्थानीय लोगों की भीड़ जुट गई है। बाद में एनडीआरएफ की टीम को बुलाया गया। एनटीआरएफ की टीम ने दो घंटे के रेस्क्यू के बाद सभी चारों बच्चों को सकुशल बाहर निकाल लिया है। बच्चों को उनके परिजनों को सौंप दिया गया है।


असल में ये चारों बच्चे मछली पकड़ने गए थे, जिस टीले में वह बैठे थे। टीला अचानक नदी में आई बाढ़ की वजह से ढह गया और बच्चे पानी में बहने लगे। इस दौरान नदी के बीच में एक टीला था, जिसमें वह सब बहकर फंस गए हैं। सिंगरौली में लगातार बारिश से नदी, नाले और तालाब उफान पर हैं।


Popular posts
कोरोना:6 हजार कर्मचारियों को लगेगी वैक्सीन, 53 आईएलआर और 23 कोल्ड चेन में होगा वैक्सीन का रखरखाव
वैक्सीन पर हिदायत:वैक्सीन के साइड इफेक्ट्स के लिए तैयार रहें राज्य, स्टोरेज के लिए 29 हजार कोल्ड चेन पॉइंट्स बनाए गए
विवाह के मुहूर्त खत्म:14 जनवरी तक मलमास और गुरु-शुक्र के अस्त रहने से विवाह नहीं होंगे, अब 131 दिन बाद बजेगी शहनाई
आज की पॉजिटिव खबर:मल्टीनेशनल कंपनी की नौकरी छोड़, गांव में नींबू की खेती शुरू की, सालाना 6 लाख रु हो रही है कमाई
आज की पॉजिटिव खबर:टीचर की नौकरी छोड़ रोटी बेचने का स्टार्टअप शुरू किया, दो साल में 30 लाख रुपये पहुंचा टर्नओवर