उड़द और मौसमी सब्जियों की फसलों को टिड्डियों ने चट किया, भेड़ाघाट और आसपास के गांवों में मंडरा रही हैं टिड्डियां

जबलपुर के भेड़ाघाट के आसपास के गांवों में टिड्डी दल ने फिर हमला किया है। यहां मौसमी सब्जियों और उड़द की फसल को निशाना बनाया गया। करीब एक सप्ताह पहले भी नरसिंहपुर और सिवनी के रास्ते टिड्डी दल ने जबलपुर ज़िले में घुसा थे, लेकिन उस समय ज्यादा नुकसान पहुंचाए बिना ही टिड्डियों का दल कटनी के रास्ते विंध्य और उसके बाद छत्तीसगढ़ की सीमा में दाखिल हो गया था।


पिछले तीन-चार दिनों से जबलपुर में फिर से टिड्डी दलों के प्रवेश की आशंका जताई जा रही थी, लेकिन सोमवार को टिड्डियों के कई समूहों ने एक साथ भेड़ाघाट की ओर रुख किया और यहां के कई गांव में छा गई। टिड्डी दलों ने खेतों में लगे उड़द की फसल को चट कर दिया। इसके साथ किसानों द्वारा अपने खेतों में लगाई गई मौसमी सब्जियों की फसलों को भी टिड्डी दलों ने निवाला बना लिया।


टिड्डी दल के दोबारा हमले से किसान हैरान 


टिड्डियों के अचानक हमले से किसान भी हैरत में हैं। टिड्डी दलों से अपने खेतों को बचाने के लिए किसान प्रशासन द्वारा सुझाए गए उपायों पर अमल करते नजर आए। थाली बजाने से लेकर शोर करने वाले अन्य साधनों का इस्तेमाल कर किसान टिड्डियों को भगाने की भरपूर कोशिशों में जुटे रहे। फसलों पर टिड्डियों के हमले से किसानों को काफी नुकसान हुआ है। जबलपुर से अब भी टिड्डी दल का खतरा टला नहीं है।


Popular posts
कोरोना:6 हजार कर्मचारियों को लगेगी वैक्सीन, 53 आईएलआर और 23 कोल्ड चेन में होगा वैक्सीन का रखरखाव
वैक्सीन पर हिदायत:वैक्सीन के साइड इफेक्ट्स के लिए तैयार रहें राज्य, स्टोरेज के लिए 29 हजार कोल्ड चेन पॉइंट्स बनाए गए
विवाह के मुहूर्त खत्म:14 जनवरी तक मलमास और गुरु-शुक्र के अस्त रहने से विवाह नहीं होंगे, अब 131 दिन बाद बजेगी शहनाई
आज की पॉजिटिव खबर:मल्टीनेशनल कंपनी की नौकरी छोड़, गांव में नींबू की खेती शुरू की, सालाना 6 लाख रु हो रही है कमाई
आज की पॉजिटिव खबर:टीचर की नौकरी छोड़ रोटी बेचने का स्टार्टअप शुरू किया, दो साल में 30 लाख रुपये पहुंचा टर्नओवर