125 दिन बाद फिर से लौटी राजबाड़ा, सराफा की रौनक; व्यापारी बोले- रविवार को और खोल दें बाजार, पूरे तीन महीने की ग्राहकी की भरपाई हो जाएगी

लॉकडाउन लगने पर 24 मार्च को बंद हुए मध्य क्षेत्र के बाजार करीब 125 दिन बाद पूरी तरह खुल गए। गुरुवार सुबह से ही दुकानों के शटर क्या उठे, ग्राहकों ने भी सुबह-सुबह खरीदारी के लिए बाजार का रुख किया। कलेक्टर मनीष सिंह ने बुधवार को शर्तों के साथ आदेश जारी कर 56 दुकान से भी इन पांच दिनों के लिए टेक-अवे सुविधा शुरू करने की छूट दे दी, लेकिन लोग वहां रुक नहीं सकेंगे। 4 अगस्त के बाद 56 दुकान से फिर होम डिलीवरी शुरू हो जाएगी। पांच दिन के लिए पूरा बाजार अनलॉक होने पर व्यापारियों के चेहरे खिल उठे। उन्होंने कहा कि रविवार को और बाजार खोल दें, पूरे तीन महीने की ग्राहकी की भरपाई हो जाएगी। भले ही फिर अगले दिन बंद कर दें। व्यापारियों ने रक्षाबंधन को देखते हुए इस रविवार लॉकडाउन से रियायत मांगी है।


कलेक्टर सिंह के मुताबिक, राजबाड़ा, सराफा, आड़ा बाजार समेत सभी मध्य बाजार 30 जुलाई से 4 अगस्त तक सुबह 7 से रात 8 बजे तक खुलेंगे। इसके बाद फिर लेफ्ट-राइट सिस्टम शुरू हो जाएगा। रविवार 2 अगस्त को पूरा शहर बंद रहेगा। उस दिन केवल राखी डिलीवरी के लिए कोरियर और पोस्ट ऑफिस कर्मियों को छूट मिलेगी। जो बाजार खुल रहे हैं, उनमें व्यापारियों, ग्राहकों के लिए मास्क अनिवार्य होगा। दुकानों पर भीड़ भी नहीं लगाई जा सकेगी।


अहिल्या चेम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष रमेश खंडेलवाल का कहना है कि प्रशासन रविवार को भी बाजार खोल सकता है, जिससे व्यापार को काफी लाभ होगा। व्यापारी 5 दिन के साथ रविवार को भी पूरे नियमों का पालन करेंगे। मिठाई-नमकीन कारोबारी अनुराग बोथरा के मुताबिक, राखी और दिवाली पर सबसे ज्यादा ग्राहकी मिठाई-नमकीन की होती है। अगर रविवार मिल गया तो शनिवार को बाजार में बहुत अधिक भीड़ नहीं होगी।


Popular posts
विवाह के मुहूर्त खत्म:14 जनवरी तक मलमास और गुरु-शुक्र के अस्त रहने से विवाह नहीं होंगे, अब 131 दिन बाद बजेगी शहनाई
आज की पॉजिटिव खबर:मल्टीनेशनल कंपनी की नौकरी छोड़, गांव में नींबू की खेती शुरू की, सालाना 6 लाख रु हो रही है कमाई
महाराष्ट्र / सबसे बड़ी पार्टी के बावजूद भाजपा सरकार नहीं बना पा रही, साफ है वे बहुमत नहीं जुटा पा रहे: राउत
Image
कोरोना:6 हजार कर्मचारियों को लगेगी वैक्सीन, 53 आईएलआर और 23 कोल्ड चेन में होगा वैक्सीन का रखरखाव
वैक्सीन पर हिदायत:वैक्सीन के साइड इफेक्ट्स के लिए तैयार रहें राज्य, स्टोरेज के लिए 29 हजार कोल्ड चेन पॉइंट्स बनाए गए