अब नए शहर में कोरोना संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है। पिछले 4 दिनों में हबीबगंज में 42, शाहपुरा में 27 व कोलार में 18 मरीज बढ़े हैं। कलेक्टर अविनाश लवानिया ने कहा है कि जहां संक्रमण व लापरवाही बढ़ रही है, वहां विशेष लॉकडाउन किया जाएगा।
शाहपुरा : 3 दिन में बढ़े 21 मरीज
शाहपुरा थाना क्षेत्र में 14 जुलाई को महज 6 एक्टिव केस थे, जो अब बढ़कर 27 पर पहुंच गए हैं। यहां बावड़ियाकलां समेत शाहपुरा ए सेक्टर, रोहित नगर, ग्रीन हाईट्स, सहयोग विहार, आकृति ईको सिटी और फ्लेमिंगो समेत अन्य इलाकों में भी लगातार मरीज सामने आ रहे हैं।
हबीबगंज : सबसे ज्यादा 66 केस
हबीबगंज क्षेत्र में दो हफ्ते से लगातार कोरोना मरीज मिल रहे हैं। यहां सबसे ज्यादा 66 एक्टिव केस हैं। अरेरा कॉलोनी में अब तक 100 से ज्यादा पॉजिटिव मिल चुके हैं। क्षेत्र में कंटेनमेंट एरिया की संख्या बढ़कर 35 हो गई है। यहां ई-4-5, 1100 क्वार्टर, मीरा नगर, चार इमली, शिवाजी नगर में मरीज मिल रहे हैं।
कोलार : 38 एक्टिव केस, एक मरीज की मौत
कोलार थाना क्षेत्र में संक्रमण बहुत तेजी से बढ़ रहा है। यहां 13 जुलाई को एक्टिव कोरोना मरीजों की संख्या 20 थी, जो अब बढ़कर 38 पर पहुंच गई है। पिछले चार दिनों में यहां 18 नए पॉजिटिव मरीज मिल चुके हैं। यहां एक मरीज की मौत भी हो चुकी है। दानिशकुंज, सर्वधर्म, ललितानगर, प्रियंका नगर, सिग्नेचर रेसीडेंसी और धौली खदान इलाके में पॉजिटिव मरीज मिल रहे हैं।