दुनिया में कोरोना वायरस का कहर और भी भयावह हो गया है. अब हर रोज दो लाख के करीब नए मामले दर्ज किए जा रहे हैं. अमेरिका में तो हालात और भी खराब दिख रहे हैं. पिछले 24 घंटे में यहां 60 हजार से अधिक नए मामले दर्ज किए गए, जो अबतक का रिकॉर्ड है.
जॉन हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के अनुसार, पिछले 24 घंटे में अमेरिका में कुल 60209 नए मामले आए. इसके अलावा 1,114 नई मौतें दर्ज की गईं. अमेरिका में अब कोरोना वायरस से हुई मौतों की संख्या 1.31 लाख से अधिक हो गई हैं. जबकि कुल मामलों की संख्या 31 लाख के करीब है.
आपको बता दें कि पिछले एक हफ्ते में अमेरिका में कोरोना वायरस के मामलों में जबरदस्त उछाल आया है और हर दिन औसतन 50 हजार नए मामले सामने आ रहे हैं. ऐसा इसलिए हो रहा है क्योंकि अब अमेरिका में लगभग सभी चीज़ें खुल गई हैं और लोग बिना किसी रोकटोक के फिर बाहर निकल रहे हैं.
साथ ही अमेरिका में होने वाली टेस्ट की संख्या काफी अधिक है, अमेरिका हर रोज करीब 5 लाख टेस्ट कर रहा है. अबतक अमेरिका में तीन करोड़ से अधिक टेस्ट किए जा चुके हैं.
अभी मंगलवार को ही विश्व स्वास्थ्य संगठन ने बयान दिया था कि अभी कोरोना वायरस का पीक नहीं आया है. क्योंकि अब कई देशों में टेस्टिंग रफ्तार पकड़ रही है. दुनिया में अब हर रोज 1.80 लाख से अधिक केस आ रहे हैं. इनमें से अधिकतर केस अमेरिका, ब्राजील और भारत से ही आ रहे हैं, ये तीनों देश मिलाकर एक लाख से अधिक मामले दर्ज करवा रहे हैं.
दुनिया में कुल कोरोना वायरस केस की संख्या 1.20 करोड़ तक पहुंच गई है, जबकि अबतक 5.46 लाख लोगों की मौत हो चुकी है.