कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए दुनियाभर में वैक्सीन की खोज का काम तेजी से चल रहा है और अमेरिका भी इस खोज में लगा हुआ है. अमेरिका में वैक्सीन की खोज का काम अहम मोड़ पर पहुंच गया है. इस बीच अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ट्वीट कर कहा कि ग्रेट न्यूज ऑन वैक्सीन्स!
महामारी से बुरी तरह से त्रस्त अमेरिका में भी कोरोना वैक्सीन की खोज जारी है. इस बीच अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ट्वीट कर कहा है कि वैक्सीन पर अच्छी खबर (ग्रेट न्यूज ऑन वैक्सीन्स!). उनके इस ट्वीट से माना जा रहा है कि वैक्सीन को लेकर जारी खोज में कामयाबी मिलने के आसार बढ़ गए हैं.
कोरोना वायरस की वैक्सीन को लेकर ट्रायल दुनियाभर में जारी हैं और अब इन ट्रायल्स के परिणाम भी सामने आने लगे हैं. इस कड़ी में मॉडर्ना इंक (Moderna Inc.) का भी नाम जुड़ गया है.
वैक्सीन टेस्टिंग को लेकर मंगलवार को आई रिपोर्ट से पता चला है कि इस वैक्सीन ने लोगों के इम्यून सिस्टम पर ठीक वैसा ही काम किया है जैसा कि वैज्ञानिकों को उम्मीद थी.
इस संबंध में अमेरिकी सरकार के शीर्ष संक्रामक रोग विशेषज्ञ डॉक्टर एंथनी फॉसी ने समाचार एजेंसी एपी से कहा, 'चाहे आप इसे कैसे भी लें, लेकिन यह एक अच्छी खबर है.' ये प्रायोगिक वैक्सीन नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ हेल्थ और मॉडर्ना इंक द्वारा मिलकर बनाई जा रही है. इसकी फाइनल टेस्टिंग 27 जुलाई के आसपास की जा सकती है.
करीब 4 महीने पहले मार्च में 45 लोगों पर किए गए इस वैक्सीन के पहले ट्रायल के परिणाम को लेकर सभी शोधकर्ताओं को बेसब्री से इंतजार था. और जब मंगलवार को रिजल्ट आया तो इस वैक्सीन से इम्यूनिटी बढ़ने की उम्मीद बढ़ी है.
ये वैक्सीन पूरी तरह से कब तक आ जाएगी, इसके बारे में कुछ भी नहीं कहा जा सकता है. हालांकि सरकार को उम्मीद है कि साल के अंत तक इसके परिणाम आ जाएंगे.