अंतरराष्ट्रीय उड़ान पर लगी रोक 31 जुलाई तक बढ़ी, DGCA का फैसला

कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के बीच अंतरराष्ट्रीय यात्री उड़ान सेवा पर लगी रोक को 31 जुलाई तक बढ़ा दी गई है. नागर विमानन महानिदेशालय (DGCA) ने शुक्रवार को अधिसूचना जारी कर इसकी जानकारी दी है. हालांकि, इसके साथ ही डीजीसीए ने आने वाले दिनों में कुछ चुनिंदा अंतरराष्ट्रीय रूट पर विमान सेवाएं शुरू किए जाने के भी संकेत दिए हैं.


अधिसूचना में लिखा गया है, ''अलग-अलग मामलों के आधार पर चुनिंदा हवाई मार्गों पर कुछ उड़ानों की अनुमति दी जा सकती है.'' इससे पहले 15 जुलाई तक के लिए अंतरराष्ट्रीय यात्री उड़ान पर रोक लगी थी.


आपको बता दें कि कोरोना वायरस महामारी के कारण भारत ने 23 मार्च से अंतरराष्ट्रीय यात्री उड़ानों पर प्रतिबंध लगा रखा है. इसके साथ ही घरेलू विमान सेवाओं को भी बंद कर दिया गया था. लेकिन बीते 25 मई से घरेलू उड़ानें शुरू कर दी गई हैं. इस उड़ान सेवाओं के लिए कोरोना से जुड़ी डिटेल गाइडलाइंस भी जारी की गई थी.


सरकार की तमाम कोशिशों के बावजूद भारत में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. वर्तमान में कोरोना के मामले 6 लाख के आंकड़े को पार कर गए हैं. वहीं, इस वायरस से मरने वालों की संख्या भी 18 हजार से ज्यादा हो गई है. ये बढ़ोतरी ऐसे समय में हो रही है जब देश अनलॉक-2 में प्रवेश कर चुका है. अनलॉक-2 में कई आर्थिक गतिविधियों को छूट दी गई है.


 


Popular posts
विवाह के मुहूर्त खत्म:14 जनवरी तक मलमास और गुरु-शुक्र के अस्त रहने से विवाह नहीं होंगे, अब 131 दिन बाद बजेगी शहनाई
आज की पॉजिटिव खबर:मल्टीनेशनल कंपनी की नौकरी छोड़, गांव में नींबू की खेती शुरू की, सालाना 6 लाख रु हो रही है कमाई
महाराष्ट्र / सबसे बड़ी पार्टी के बावजूद भाजपा सरकार नहीं बना पा रही, साफ है वे बहुमत नहीं जुटा पा रहे: राउत
Image
कोरोना:6 हजार कर्मचारियों को लगेगी वैक्सीन, 53 आईएलआर और 23 कोल्ड चेन में होगा वैक्सीन का रखरखाव
वैक्सीन पर हिदायत:वैक्सीन के साइड इफेक्ट्स के लिए तैयार रहें राज्य, स्टोरेज के लिए 29 हजार कोल्ड चेन पॉइंट्स बनाए गए