इंदौर. खरगोन के जिस नाबालिग का अपहरण कर भिक्षावृत्ति में झोंका गया था, उसकी काउंसलिंग पूरी हो गई है। अभी वह एक संस्था के पास है। अभी यह तय नहीं किया गया है कि उसे पिता के पास भेजना चाहिए या नहीं। अफसरों का कहना है कि बच्चे से पता किया जाएगा कि कहीं उसके साथ कोई गलत काम तो नहीं किया गया है।
उसे अगवा करने वाला भूरा व उसकी पत्नी मुस्कान किस तरह की प्रताड़ना देते थे। आरोपियों से भी पता करेंगे कि उन्होंने पहले भी कभी किसी बच्चे को अगवा तो नहीं किया। खजराना निवासी दंपती मेलों में झूला चलाते हैं। उन्होंने खरगोन से इस बच्चे का अपहरण कर लिया था और यहां भिक्षावृत्ति में झोंक दिया था।