अपहरण के बाद भिक्षावृत्ति में झोंके गए बच्चे की काउंसलिंग पूरी, आरोपी उसे कैसी प्रताड़ना देते थे, पता कर रही पुलिस

इंदौर. खरगोन के जिस नाबालिग का अपहरण कर भिक्षावृत्ति में झोंका गया था, उसकी काउंसलिंग पूरी हो गई है। अभी वह एक संस्था के पास है। अभी यह तय नहीं किया गया है कि उसे पिता के पास भेजना चाहिए या नहीं। अफसरों का कहना है कि बच्चे से पता किया जाएगा कि कहीं उसके साथ कोई गलत काम तो नहीं किया गया है।


उसे अगवा करने वाला भूरा व उसकी पत्नी मुस्कान किस तरह की प्रताड़ना देते थे। आरोपियों से भी पता करेंगे कि उन्होंने पहले भी कभी किसी बच्चे को अगवा तो नहीं किया। खजराना निवासी दंपती मेलों में झूला चलाते हैं। उन्होंने खरगोन से इस बच्चे का अपहरण कर लिया था और यहां भिक्षावृत्ति में झोंक दिया था।


 


Popular posts
कोरोना:6 हजार कर्मचारियों को लगेगी वैक्सीन, 53 आईएलआर और 23 कोल्ड चेन में होगा वैक्सीन का रखरखाव
वैक्सीन पर हिदायत:वैक्सीन के साइड इफेक्ट्स के लिए तैयार रहें राज्य, स्टोरेज के लिए 29 हजार कोल्ड चेन पॉइंट्स बनाए गए
विवाह के मुहूर्त खत्म:14 जनवरी तक मलमास और गुरु-शुक्र के अस्त रहने से विवाह नहीं होंगे, अब 131 दिन बाद बजेगी शहनाई
आज की पॉजिटिव खबर:मल्टीनेशनल कंपनी की नौकरी छोड़, गांव में नींबू की खेती शुरू की, सालाना 6 लाख रु हो रही है कमाई
आज की पॉजिटिव खबर:टीचर की नौकरी छोड़ रोटी बेचने का स्टार्टअप शुरू किया, दो साल में 30 लाख रुपये पहुंचा टर्नओवर