असम: बाढ़ के कारण 50 लाख से ज्यादा लोग प्रभावित, पीएम मोदी ने दिया मदद का भरोसा

देश में एक तरफ जहां लोग कोरोना वायरस की मार झेल रहे हैं तो वहीं असम के लोग बाढ़ के कहर से भी दो-चार हो रहे हैं. असम में हर साल की तरह इस बार भी बाढ़ ने लोगों के लिए समस्याएं खड़ी कर दी हैं. इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने असम को हर संभव मदद का आश्वासन दिया है.


चाय बागानों की खुशबू महकाने वाला असम बाढ़ की त्रासदी झेल रहा है. यहां के 33 में से 30 जिले बाढ़ के पानी में डूबे हुए हैं. असम में करीब 50 लाख से ज्यादा लोग बाढ़ से प्रभावित है. करीब 5 हजार गांव इस आपदा से परेशान है. असम को हर साल बाढ़ से जूझना ही पड़ता है. ब्रह्मपुत्र नदी अब भी गरज रही है.


असम में हर जगह बाढ़ के कारण तबाही ही तबाही है. बाढ़ के पानी में डूबने के कारण मौत का आंकड़ा बढ़कर 81 हो चुका है. इस बीच पीएम नरेंद्र मोदी ने असम के मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल से राज्य में बाढ़ की स्थिति पर बात की और लोगों के साथ एकजुटता व्यक्त की. साथ ही पीएम मोदी ने हर मुमकिन मदद का भरोसा भी दिया.


असम में बाढ़ के कारण काफी नुकसान हुआ है. मकान क्षतिग्रस्त हो गए हैं तो वहीं फसलें तबाह हो गई हैं. बाढ़ के कारण कई जगहों पर सड़कें और पुल भी टूट गए हैं. असम राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण का कहना है कि धुबरी जिले में बाढ़ के कारण सबसे ज्यादा 4.69 लाख से भी अधिक लोग प्रभावित हैं.


Popular posts
कोरोना:6 हजार कर्मचारियों को लगेगी वैक्सीन, 53 आईएलआर और 23 कोल्ड चेन में होगा वैक्सीन का रखरखाव
वैक्सीन पर हिदायत:वैक्सीन के साइड इफेक्ट्स के लिए तैयार रहें राज्य, स्टोरेज के लिए 29 हजार कोल्ड चेन पॉइंट्स बनाए गए
विवाह के मुहूर्त खत्म:14 जनवरी तक मलमास और गुरु-शुक्र के अस्त रहने से विवाह नहीं होंगे, अब 131 दिन बाद बजेगी शहनाई
आज की पॉजिटिव खबर:मल्टीनेशनल कंपनी की नौकरी छोड़, गांव में नींबू की खेती शुरू की, सालाना 6 लाख रु हो रही है कमाई
आज की पॉजिटिव खबर:टीचर की नौकरी छोड़ रोटी बेचने का स्टार्टअप शुरू किया, दो साल में 30 लाख रुपये पहुंचा टर्नओवर