बाजार खोलने की मांग कर रहे व्यापारियों पर केस दर्ज, आरोप-‘मानव जीवन खतरे में डाला’

जोन-1 में आने वाले मध्य क्षेत्र में बाजार शुरू करने की मांग को लेकर शनिवार को बैठकें करने वाले व्यापारी संगठनों के पदाधिकारियों पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। नायब तहसीलदार अनिल मेहता की चिट्ठी पर सराफा थाने में सीतलामाता बाजार एसो. के सचिव पप्पू सीखचीं और इंदौर रिटेल गारमेंट्स एसो. के अध्यक्ष अक्षय जैन पर पुलिस ने धारा 188, 259 और 270 के तहत केस दर्ज किया है। इन पर आरोप है कि मध्य क्षेत्र न खुलने पर इन्होंने व्यापारियों के साथ बैठकें कीं और आंदोलन की चेतावनी दी।


मेहता ने टीआई अमृता सोलंकी को जो चिट्ठी भेजी, उसमें लिखा कि इनके कृत्यों से गंभीर संक्रमण का खतरा उत्पन्न हो गया है। इनके उकसावे से भीड़ में शामिल होने वालों का जीवन संकट में पड़ गया है। इसी मसले पर सोमवार को 80 से अधिक व्यापारिक संगठनों के प्रतिनिधि संगठन अहिल्या चेंबर ऑफ कामर्स एंड इंडस्ट्री के पदाधिकारियों की कलेक्टर मनीष सिंह के साथ बैठक होगी।


प्रशासन बताए कि हम पेट कैसे पालें
हम अपने व्यापार हित की बात करते हुए प्रशासन से अनुमति मांग रहे हैं, जो प्रशासन को अपराध लग रहा है। यह न्याय संगत नहीं है। हमारे खिलाफ प्रकरण दर्ज करवाना एक तरह से पीड़ा बयां न करने देने का दबाव बनाने जैसा ही है। हमें पेट पालना है, प्रशासन बताए, कैसे पालें। -अक्षय जैन, अध्यक्ष, इंदौर रिटेल गारमेंट्स एसोसिएशन


जोन-1 पूरा खोलने पर रोज 250 मरीज होंगे : कलेक्टर


मध्य क्षेत्र को खोलने की मांग पर कलेक्टर मनीष सिंह ने स्पष्ट कहा है कि यह क्षेत्र सबसे बड़ा व्यापारिक केंद्र है। अभी राेज 150 मरीज आ रहे हैं, इसे खोलने से यह संख्या 250 पर पहुंच सकती है और लॉकडाउन की नौबत आ जाएगी। क्षेत्र में कारोबारी, ग्राहक, लोडिंग चालक, हम्माल व अन्य जिलों से लोग आते-जाते हैं।


आज से जोन टू में सभी दुकानें पूरी तरह से खुलेंगी


रीगल चौराहे के पार पलासिया की ओर, पश्चिमी इंदौर में सुदामानगर, अन्नपूर्णा की ओर आदि जोन-2 के बाजार सोमवार से शनिवार तक पूरी तरह से खुल सकेंगे। इस संबंध में जारी आदेश में जोन-2 से लेफ्ट-राइट सिस्टम खत्म कर दिया गया है। हालांकि जोन-1 मध्य क्षेत्र में लेफ्ट-राइट सिस्टम से दुकान खुलेंगी।


Popular posts
विवाह के मुहूर्त खत्म:14 जनवरी तक मलमास और गुरु-शुक्र के अस्त रहने से विवाह नहीं होंगे, अब 131 दिन बाद बजेगी शहनाई
आज की पॉजिटिव खबर:मल्टीनेशनल कंपनी की नौकरी छोड़, गांव में नींबू की खेती शुरू की, सालाना 6 लाख रु हो रही है कमाई
महाराष्ट्र / सबसे बड़ी पार्टी के बावजूद भाजपा सरकार नहीं बना पा रही, साफ है वे बहुमत नहीं जुटा पा रहे: राउत
Image
कोरोना:6 हजार कर्मचारियों को लगेगी वैक्सीन, 53 आईएलआर और 23 कोल्ड चेन में होगा वैक्सीन का रखरखाव
वैक्सीन पर हिदायत:वैक्सीन के साइड इफेक्ट्स के लिए तैयार रहें राज्य, स्टोरेज के लिए 29 हजार कोल्ड चेन पॉइंट्स बनाए गए