भारत में अब सिर्फ 16 ऐसे जिले, जहां नहीं है एक भी कोरोना केस

खतरनाक कोरोना वायरस पूरे भारत में बुरी तरह फैल चुका है. अब देश में कुछ गिने-चुने जिले ही बचे हैं जहां एक भी कोरोना का केस सामने नहीं आया. कम से कम 81 जिले ऐसे हैं, जहां 1,000 से ज्यादा केस सामने आ चुके हैं.


वेबसाइट “covid19india.org” दिखाती है कि हर भारतीय जिले का विश्वसनीय डेटा हमेशा उपलब्ध नहीं होता. उदाहरण के लिए, दिल्ली ने अपने 11 जिलों के सभी आंकड़ों को सही ढंग से प्रस्तुत नहीं किया है. आंध्र प्रदेश और असम दो अन्य ऐसे राज्य हैं, जहां तुलनात्मक रूप से ज्यादा संख्या में केस हैं, लेकिन जिले के आंकड़े पेश नहीं किए गए हैं और इसलिए उन्हें इस विश्लेषण में शामिल नहीं किया जा सकता.


अब देश में सिर्फ 16 या उससे भी कम जिले ऐसे हैं, जहां एक भी कोरोना का केस नहीं है. ये जिले लक्षद्वीप, मिजोरम, अरुणाचल प्रदेश, मेघालय और जम्मू-कश्मीर में हैं. 250 से अधिक जिलों में 100 से कम केस हैं और 143 जिलों में 100 से 200 केस हैं.


दूसरी ओर, कम से कम 70 जिलों ने आधिकारिक तौर पर 1,000 से अधिक केसों की सूचना दी है. दिल्ली के 11 जिलों में से हर जिले में 1,000 से अधिक केस होने की संभावना है. 70 में से कम से कम 14 जिलों में 5,000 से अधिक केस दर्ज हुए हैं. इनमें से ज्यादातर जिले भारत के बड़े शहरों में से एक हैं. दुनिया के सिर्फ 86 देश ऐसे हैं, जहां 5,000 से अधिक केस हैं.


लेकिन इसके कुछ अपवाद हैं जो गौर करने लायक हैं. मसलन, उत्तर प्रदेश में सबसे अधिक केस वाला जिला राजधानी लखनऊ नहीं, बल्कि गौतम बुद्ध नगर है, जिसमें दिल्ली से सटा नोएडा शामिल है. इसी तरह हरियाणा में सबसे ज्यादा केस (35 फीसदी) दिल्ली से सटे गुरुग्राम में हैं. केरल के सबसे ज्यादा इंटरनेशनल माइग्रेशन वाले जिले मलप्पुरम में सबसे ज्यादा केस हैं.


Popular posts
विवाह के मुहूर्त खत्म:14 जनवरी तक मलमास और गुरु-शुक्र के अस्त रहने से विवाह नहीं होंगे, अब 131 दिन बाद बजेगी शहनाई
आज की पॉजिटिव खबर:मल्टीनेशनल कंपनी की नौकरी छोड़, गांव में नींबू की खेती शुरू की, सालाना 6 लाख रु हो रही है कमाई
महाराष्ट्र / सबसे बड़ी पार्टी के बावजूद भाजपा सरकार नहीं बना पा रही, साफ है वे बहुमत नहीं जुटा पा रहे: राउत
Image
कोरोना:6 हजार कर्मचारियों को लगेगी वैक्सीन, 53 आईएलआर और 23 कोल्ड चेन में होगा वैक्सीन का रखरखाव
वैक्सीन पर हिदायत:वैक्सीन के साइड इफेक्ट्स के लिए तैयार रहें राज्य, स्टोरेज के लिए 29 हजार कोल्ड चेन पॉइंट्स बनाए गए