भारत में कोरोना संक्रमितों की संख्या 9 लाख के पार, नहीं थम रहा वायरस का कहर

भारत में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा अब नौ लाख के पार पहुंच गया है. वहीं, 23 हजार 500 से ज्यादा लोगों की अब तक कोरोना की चपेट में आकर मौत हो चुकी है. सोमवार सुबह आठ बजे तक की रिपोर्ट के मुताबिक भारत में कोरोना वायरस संक्रमण के सर्वाधिक 28,701 मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 8,78,254 हो गई थी. लेकिन लगभग 12 घंटे में यह आंकड़ा नौ लाख के पार चला गया है.


महाराष्ट्र में बीते 24 घंटे में कोरोना के 6497 मामले सामने आए हैं. इसके साथ ही प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 2,60,924 हो गई है. जबकि 193 लोगों की मौत हुई है. इसके साथ ही प्रदेश में कोविड-19 की वजह से मरने वाले मरीजों की संख्या बढ़कर 10,482 हो चुकी है.


वहीं तमिलनाडु में सोमवार को कोरोना वायरस के 4,328 नए मामले रिपोर्ट हुए, जबकि 66 और लोगों की मौत हो गई है. इसके अलावा सोमवार को कोरोना से संक्रमित 3,035 मरीजों को ठीक होने के बाद डिस्चार्ज किया गया.


इसके साथ ही राज्य में कोरोना के आकड़े बढ़कर 1,42,798 हो गए हैं. इनमें से 92,567 मरीज ठीक हो चुके हैं, जबकि एक्टिव केस 48,196 हैं. तमिलनाडु में कोरोना से अब तक 2,032 लोगों की मौत हो चुकी है.


वहीं कर्नाटक में बीते 24 घंटे में 2738 केस सामने आए हैं. इनमें से 1315 केस सिर्फ बेंगलुरु से है. जबकि 73 लोगों की मौत हुई है. हालांकि पिछले 24 घंटे में 839 कोरोना मरीजों को अस्पताल से छुट्टी भी मिली है.



 


देश की राजधानी दिल्ली में भी पिछले 24 घंटे में कोरोना के 1246 नए केस सामने आए हैं. वहीं 40 मरीजों की मौत हो गई है. इसके साथ ही दिल्ली में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 1,13,740 हो गई है. जबकि मरने वालों की संख्या बढ़कर 3,411 हो गई है. हालांकि ठीक होने वालों की संख्या भी काफी ज्यादा है. दिल्ली में कोरोना रिकवरी रेट रिकॉर्ड 80.28 प्रतिशत है.


 


Popular posts
विवाह के मुहूर्त खत्म:14 जनवरी तक मलमास और गुरु-शुक्र के अस्त रहने से विवाह नहीं होंगे, अब 131 दिन बाद बजेगी शहनाई
आज की पॉजिटिव खबर:मल्टीनेशनल कंपनी की नौकरी छोड़, गांव में नींबू की खेती शुरू की, सालाना 6 लाख रु हो रही है कमाई
महाराष्ट्र / सबसे बड़ी पार्टी के बावजूद भाजपा सरकार नहीं बना पा रही, साफ है वे बहुमत नहीं जुटा पा रहे: राउत
Image
कोरोना:6 हजार कर्मचारियों को लगेगी वैक्सीन, 53 आईएलआर और 23 कोल्ड चेन में होगा वैक्सीन का रखरखाव
वैक्सीन पर हिदायत:वैक्सीन के साइड इफेक्ट्स के लिए तैयार रहें राज्य, स्टोरेज के लिए 29 हजार कोल्ड चेन पॉइंट्स बनाए गए