चोर निकला पॉजिटिव

चार दिन पहले जिस चोर को पकड़ कर पुलिस फूली नहीं समा रही थी। अब उसी के कारण पूरे थाना स्टाफ की सांसे अटकी हुई हैं। चोर की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद अब पूरा थाना स्टाफ इस दहशत में है कि कहीं उन्हें भी तो चोर से कोरोना का संक्रमण नहीं हो गया होगा। दरअसल, शाजहांनाबाद थाना पुलिस ने चार दिन पहले एक चोर को पकड़ा था। पूछताछ के दौरान उसने ना सिर्फ वारदातें कबूली बल्कि चोरी का सामान भी बरामद कराया था।


जेल भेजने से पहले उसकी कोरोना जांच कराई गई थी। रविवार को रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। जब से रिपोर्ट का पता चला है कि पुलिसकर्मी एक-दूसरे से पूछ रहे हैं कि आप उस चोर के संपर्क में तो नहीं आए थे। अभी 15 से ज्यादा लोगों के चोर के संपर्क में आने का पता चला है। थाना प्रभारी जहीर खान ने बताया कि जो लोग चोर के संपर्क में आए हैं उनकी जांच कराएंगे।


Popular posts
विवाह के मुहूर्त खत्म:14 जनवरी तक मलमास और गुरु-शुक्र के अस्त रहने से विवाह नहीं होंगे, अब 131 दिन बाद बजेगी शहनाई
आज की पॉजिटिव खबर:मल्टीनेशनल कंपनी की नौकरी छोड़, गांव में नींबू की खेती शुरू की, सालाना 6 लाख रु हो रही है कमाई
महाराष्ट्र / सबसे बड़ी पार्टी के बावजूद भाजपा सरकार नहीं बना पा रही, साफ है वे बहुमत नहीं जुटा पा रहे: राउत
Image
कोरोना:6 हजार कर्मचारियों को लगेगी वैक्सीन, 53 आईएलआर और 23 कोल्ड चेन में होगा वैक्सीन का रखरखाव
वैक्सीन पर हिदायत:वैक्सीन के साइड इफेक्ट्स के लिए तैयार रहें राज्य, स्टोरेज के लिए 29 हजार कोल्ड चेन पॉइंट्स बनाए गए