दिल्ली, हरियाणा, राजस्थान और यूपी में भूकंप आया; दोपहर में मिजोरम में आए थे झटके

दिल्ली-एनसीआर में शुक्रवार शाम भूकंप के झटके महसूस किए गए। झटके शाम 7 बजे आए। रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 4.7 मापी गई। रिपोर्ट्स के मुताबिक, भूकंप का केंद्र हरियाणा में गुरुग्राम के रेवाणी के पास था। राजस्थान और यूपी में भी झटके महसूस किए गए हैं।


इससे पहले मिजोरम में शुक्रवार दोपहर 2 बजकर 35 मिनट पर भूकंप के झटके महसूस किए गए। नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी के मुताबिक रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 4.6 मापी गई। भूकंप का केंद्र चंफाई शहर के पास था।
इससे पहले 24 जून को भी चंफाई शहर से 31 किलोमीटर दक्षिण-पश्चिम में 4.1 तीव्रता का भूकंप आया था। 22 और 23 जून को भी भूंकप के तेज झटके महसूस किए गए थे। 22 जून को 5.3 तीव्रता के भूकंप की वजह से कई मकान क्षतिग्रस्त हो गए थे।


भूगर्भ वैज्ञानिकों के मुताबिक, भूकंप की असली वजह टेक्टोनिक प्लेटों में तेज हलचल होती है। इसके अलावा उल्का प्रभाव और ज्वालामुखी विस्फोट, माइन टेस्टिंग और न्यूक्लियर टेस्टिंग की वजह से भी भूकंप आते हैं। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता मापी जाती है। इस स्केल पर 2.0 या 3.0 की तीव्रता का भूकंप हल्का होता है, जबकि 6 की तीव्रता का मतलब शक्तिशाली भूकंप होता है।


Popular posts
कोरोना:6 हजार कर्मचारियों को लगेगी वैक्सीन, 53 आईएलआर और 23 कोल्ड चेन में होगा वैक्सीन का रखरखाव
वैक्सीन पर हिदायत:वैक्सीन के साइड इफेक्ट्स के लिए तैयार रहें राज्य, स्टोरेज के लिए 29 हजार कोल्ड चेन पॉइंट्स बनाए गए
विवाह के मुहूर्त खत्म:14 जनवरी तक मलमास और गुरु-शुक्र के अस्त रहने से विवाह नहीं होंगे, अब 131 दिन बाद बजेगी शहनाई
आज की पॉजिटिव खबर:मल्टीनेशनल कंपनी की नौकरी छोड़, गांव में नींबू की खेती शुरू की, सालाना 6 लाख रु हो रही है कमाई
आज की पॉजिटिव खबर:टीचर की नौकरी छोड़ रोटी बेचने का स्टार्टअप शुरू किया, दो साल में 30 लाख रुपये पहुंचा टर्नओवर