एक बार फिर लडकियों ने बाजी मारी; 65.87% छात्राएं और 60.09% छात्र पास हुए, 15 ने 100% अंक लेकर पहला स्थान बनाया

माध्यमिक शिक्षा मंडल ने 10वीं का परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया है। 10वीं का रिजल्ट 62.84% रहा। एक बार फिर बेटियाें ने बाजी मारी है। इस बार 65.87% लड़कियां और 60.09% लड़के पास हुए। 10वीं में इस बार 15 छात्रों ने 300 में से 300 अंक हासिल कर पहला स्थान हासिल किया है। भोपाल की कर्णिका मिश्रा ने 300 में से 300 अंक हासिल करते हुए प्रदेश में पहला स्थान पाया।


इस बार 10वीं की बोर्ड परीक्षा में करीब 11.29 लाख छात्र बैठे थे। परिणाम की घोषणा दोपहर 12 बजे की गई। गत वर्ष एमपी बोर्ड10वीं में 61.32% छात्र पास हुए थे। वर्ष 2017-18 में 10वीं का रिजल्ट 70.73 विद्यार्थी अपना रिजल्ट एमपी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट www.mpbse.nic.in, www.mpresults.nic.in और www.mpbse.mponline.gov.in पर देख सकते हैं। कक्षा 12वीं का रिजल्ट जुलाई के तीसरे सप्ताह में आएगा। 30 साल में पहली बार है, जब मंडल 10वीं और 12वीं का रिजल्ट अलग-अलग घोषित कर रहा है। पहली बार कोई कार्यक्रम आयोजित नहीं किया गया।


समेरा कला भोपाल में रहने वाली कर्णिका मिश्रा ने 300 में से 300 अंक हासिल किए। उसने प्रदेश में टॉप किया है। कर्णिका के पिता ड्राइवर थे। उनकी पांच साल पहले मौत हो चुकी है। कर्णिका की मां प्राइवेट जाॅब करती हैं। 


 


Popular posts
विवाह के मुहूर्त खत्म:14 जनवरी तक मलमास और गुरु-शुक्र के अस्त रहने से विवाह नहीं होंगे, अब 131 दिन बाद बजेगी शहनाई
आज की पॉजिटिव खबर:मल्टीनेशनल कंपनी की नौकरी छोड़, गांव में नींबू की खेती शुरू की, सालाना 6 लाख रु हो रही है कमाई
महाराष्ट्र / सबसे बड़ी पार्टी के बावजूद भाजपा सरकार नहीं बना पा रही, साफ है वे बहुमत नहीं जुटा पा रहे: राउत
Image
कोरोना:6 हजार कर्मचारियों को लगेगी वैक्सीन, 53 आईएलआर और 23 कोल्ड चेन में होगा वैक्सीन का रखरखाव
वैक्सीन पर हिदायत:वैक्सीन के साइड इफेक्ट्स के लिए तैयार रहें राज्य, स्टोरेज के लिए 29 हजार कोल्ड चेन पॉइंट्स बनाए गए