गाड़ी लेकर जा रहे युवक को वसूलीबाजों ने रोका, बोले- इस क्षेत्र में गाड़ी चलाना है तो 1000 रुपए हफ्ता देना होगा, नहीं दिया तो चाकू घोंपा

अनलॉक के बाद से शहर में लगातार चाकूबाजी की घटना सामने आ रही है। लसूड़िया क्षेत्र में जहां वसूलीबाजों ने क्षेत्र में गाड़ी चलाने के नाम पर युवक से रुपए मांगे, नहीं देने पर चाकू घोंप दिया। वहीं, राऊ क्षेत्र में बाहर घूमने की बात पर बदमाश ने युवक पर चाकूबाजी की। दोनों ही मामले में पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।


पहली घटना : लसूड़िया पुलिस के अनुसार पीड़ित मनीष पिता सुरेश मोरे निवासी बड़ी ग्वालटोली की शिकायत पर पंकज वेराल और विशाल के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। मनीष ड्राइवर है और बुधवार को वह रेलवे क्राॅसिंग के पास काकड़ लसूड़िया की ओर से गाड़ी लेकर गुजर रहा था। इसी दौरान बाइक से आए पंकज और विशाल ने गाड़ी लगाकर मेरी गाड़ी रोक ली।


पीड़ित ने बताया कि गाड़ी रोकते ही वे कहने लगे कि यदि इस क्षेत्र में गाड़ी चलाना है तो 1000 रुपए हफ्ता देना होगा। मैंने रुपए नहीं होने का कहा तो वे गाली-गलौज और मारपीट करने लगे। पंकज ने जेब से चाकू निकालकर हमला किया तो मैं जान बचाकर भागा। इस पर उसने पीछे से मेरे पैर पर दो वार किए। मैंने शोर मचाया तो वे भाग निकले। जाते-जाते कह गए कि फिर कभी रुपए देने से मना किया तो जान से मार से दूंगा।


दूसरा मामला : राऊ पुलिस के अनुसार सुनिल पिता श्रीराम चौधरी निवासी इमली बाजार राऊ की शिकायत पर पवन पिता लक्ष्मीनारायण भर्राट निवासी उमिया मल्टी राऊ के खिलाफ केस दर्ज किया है। सुनील ने बताया कि वह तेजाजी चौक से गुजर रहा था। इसी दौरान पवन से सामना हो गया। उसने देखते ही गाली-गलौज शुरू कर दी। बोला- यहां कैसे घूम रहा है। मैंने गाली देने से मना किया। मेरा साथी भी बीचबचाव करने आया। इस पर आरोपी ने जेब से चाकू निकालकर हमला का दिया। चाकू पेट के साथ ही मेरी कलाई में लगा। इसके बाद आरोपी धमकी देते हुए वहां से भाग निकला।


Popular posts
विवाह के मुहूर्त खत्म:14 जनवरी तक मलमास और गुरु-शुक्र के अस्त रहने से विवाह नहीं होंगे, अब 131 दिन बाद बजेगी शहनाई
आज की पॉजिटिव खबर:मल्टीनेशनल कंपनी की नौकरी छोड़, गांव में नींबू की खेती शुरू की, सालाना 6 लाख रु हो रही है कमाई
महाराष्ट्र / सबसे बड़ी पार्टी के बावजूद भाजपा सरकार नहीं बना पा रही, साफ है वे बहुमत नहीं जुटा पा रहे: राउत
Image
कोरोना:6 हजार कर्मचारियों को लगेगी वैक्सीन, 53 आईएलआर और 23 कोल्ड चेन में होगा वैक्सीन का रखरखाव
वैक्सीन पर हिदायत:वैक्सीन के साइड इफेक्ट्स के लिए तैयार रहें राज्य, स्टोरेज के लिए 29 हजार कोल्ड चेन पॉइंट्स बनाए गए