गलवान के जिस 800 मीटर हिस्से पर चीन कर रहा था दावा, उस पर 61 साल पहले बनी थी सहमति

राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल और चीन के विदेश मंत्री और एनएसए वांग यी से रविवार को टेलीफोन पर हुई बातचीत के बाद चीन नियंत्रण रेखा (एलएसी) से सैनिकों के जल्द से जल्द पीछे हटाने पर सहमत हो गया है. दरअसल दोनों देशों के बीच जिस जगह को लेकर तकरार की स्थिति थी वो थी पेट्रोल प्वाइंट 14. इसी जगह पर चीनी सैनिकों की तरफ से ढांचा खड़ा कर दिया गया था, जिसके बाद खूनी संघर्ष हुआ और हमारे 20 जवान शहीद हो गए थे. इस प्वाइंट को लेकर अब स्पष्ट हो गया है चीन ने भारतीय सीमा के अंदर 800 मीटर के इलाके पर अपना दावा किया हुआ था.


चीन की तरफ से गलवान घाटी के 800 मीटर वाले इलाके पर पहली बार दावा इसी साल अप्रैल महीने में हुई बटालियन लेवल की मीटिंग में किया गया था. जिसके बाद भारत ने गलवान और श्योक नदी के संगम स्थल पर पुल बनाना शुरू कर दिया था. हालांकि 15 जून की हिंसक लड़ाई का संबंध हाल के किसी घटना से नहीं है. बल्कि इसकी पटकथा 61 साल पहले ही लिख दी गई थी और भारतीय फौज इस बात को लेकर पूरी तरह से जागरुक थी.


दरअसल 1959 में भारत और चीन के बीच पेट्रोल प्वाइंट 14 को लेकर एक आम सहमति बनी थी, जिसके बाद से कई सालों तक यहां पर दोनों सेनाओं के बीच कभी भी संघर्ष की स्थिति नहीं बनी. यानी कि अप्रैल 2020 में चीन ने भारत के जिस 800 मीटर हिस्से पर अपना दावा किया है, उसपर 61 साल पहले ही सहमति बन चुकी थी.


ऐसे में एक बार फिर जब गलवान घाटी से सैनिकों को पीछे हटाने की खबर आई तो 1962 का एक पेपर कटिंग सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा. इस अखबार की हेडलाइन थी- 'गलवान पोस्ट से चीन हटाएगा सैनिक.' इसमें यह भी लिखा गया है कि दिल्ली की चेतावनी का असर दिख रहा है.


 


इस हेडलाइन से कुछ नहीं तो कम से कम हमें सावधान रहने का संदेश जरूर मिल गया है, क्योंकि इसके ठीक 91 दिन बाद 1962 का युद्ध हुआ था, जिसमें चीन ने गलवान और कई हिस्सों पर अपनी सेना भेज दी थी.


जाहिर है 15 जून की झड़प के बाद से राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल लगातार सेना की मदद से हालात पर नजर बनाए हुए हैं, जिसके बाद अब हालात ठीक होते नजर आ रहे हैं. दोनों विशेष प्रतिनिधि इस बात पर सहमत हो गए हैं कि हमारे नेताओं द्वारा सीमा पर शांति बहाल के लिए बनी सहमति के रास्ते से ही आगे बढ़ना चाहिए.


Popular posts
विवाह के मुहूर्त खत्म:14 जनवरी तक मलमास और गुरु-शुक्र के अस्त रहने से विवाह नहीं होंगे, अब 131 दिन बाद बजेगी शहनाई
आज की पॉजिटिव खबर:मल्टीनेशनल कंपनी की नौकरी छोड़, गांव में नींबू की खेती शुरू की, सालाना 6 लाख रु हो रही है कमाई
महाराष्ट्र / सबसे बड़ी पार्टी के बावजूद भाजपा सरकार नहीं बना पा रही, साफ है वे बहुमत नहीं जुटा पा रहे: राउत
Image
कोरोना:6 हजार कर्मचारियों को लगेगी वैक्सीन, 53 आईएलआर और 23 कोल्ड चेन में होगा वैक्सीन का रखरखाव
वैक्सीन पर हिदायत:वैक्सीन के साइड इफेक्ट्स के लिए तैयार रहें राज्य, स्टोरेज के लिए 29 हजार कोल्ड चेन पॉइंट्स बनाए गए