ग्वालियर. ग्वालियर शहर में 21 जुलाई तक कर्फ्यू लगा दिया गया है। आज शाम 7 बजे से ये लागू हो जाएगा। जिले की सीमाएं सील होंगी। बिना अनुमति जिले से बाहर जाने और आने पर पाबंदी रहेगी। सोमवार को कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह की मौजूदगी में जिला आपदा प्रबंधन दल की बैठक में इस पर सहमति बनी थी। इस दौरान मेडिकल इमरजेंसी और लोगों को जरूरी सामान की उपलब्धता के लिए परेशान न होना पड़े, इसका ध्यान रखा जाएगा। कर्फ्यू के आदेश जारी कर दिए गए हैं।
आदेश में कहा गया है कि एक हफ्ते के लॉकडाउन के दौरान ग्वालियर शहर में किसी भी प्रकार के सामाजिक, धार्मिक एवं राजनीतिक समारोह आयोजित नहीं किए जा सकेंगे। कहीं भी भीड़ पाए जाने पर आपदा प्रबंधन अधिनियम एवं अन्य कानूनी प्रावधानों के तहत सख्त कार्रवाई की जाएगी। लॉक डाउन के दौरान जिले की सभी सीमाएं पूरी तरह सील रहेंगी। सीमा पर बने नाकों पर कड़ी निगरानी रहेगी।
शहर में पहली बार सोमवार को एक दिन में 193 कोरोना संक्रमित मरीज सामने आए। चिंता की बात ये है कि ये मरीज 1020 सैंपल की जांच में सामने आए। यानी हर पांचवां सैंपल पॉजिटिव मिला और संक्रमण की दर 18 फीसदी को पार कर गई। नए मरीजों को मिलाकर जिले में संक्रमित मरीजो की संख्या 1235 पर पहुंच गई है। इससे पहले रविवार को एक दिन में ही 111 पॉजिटिव मिले थे और पॉजिटिव केस, कुल सैंपल के 10 फीसदी थे।
हालात लगातार बिगड़ने के कारण मंगलवार शाम 7 बजे से शहर में कर्फ्यू जैसा टोटल लॉकडाउन लागू किया जा रहा है। आशंका जताई जा रही है कि आज रात तक आने वाली करीब एक हजार सैंपल की रिपोर्ट में मरीजों की संख्या में और बढ़ोतरी हो सकती है।