इंदौर और भोपाल के बाद प्रदेश का तीसरा सबसे संक्रमित शहर, एक दिन में ही प्रदेश में सबसे ज्यादा 111 नए मरीज मिले, 12 दिन में कुल 641 पॉजिटिव

ग्वालियर में रविवार को सबसे ज्यादा 111 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए। जबकि सिर्फ 1149 सैंपल की जांच हुई। इस तरह यह पहला मौका है जब एक ही दिन में 10 फीसदी से अधिक सैंपल में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। इन्हें मिलाकर जिले में अब कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 1042 पर पहुंच गया है। इससे पहले 7 जुलाई को 68 मरीज मिले थे। अंचल के मुरैना में 31, भिंड में 11, शिवपुरी में 10, श्योपुर और दतिया में 5-5 नए मरीज मिले हैं। उधर शिवपुरी में एक महिला की मौत हो गई।


रविवार को कुल 2084 सैंपल की जांच रिपोर्ट आई। इनमें से वायरोलॉजीकल लैब की रिपोर्ट में ग्वालियर के 104 सैंपल पॉजिटिव निकले। जबकि सीबी नेट की रिपोर्ट में चार तथा एक मरीज ट्रूनेट मशीन की जांच में पॉजिटिव मिला। नए मरीजों में जेएएच के न्यूरोलॉजी विभाग के एसोसिएट प्राेफेसर डॉ. अरविंद गुप्ता की मां और दो बेटियां, और जीआरएमसी के मेडिसिन विभाग पूर्व विभागाध्यक्ष डॉ. रविरमन भी पॉजिटिव आए हैं। रविवार को पॉजिटिव आए मरीजों में सबसे अधिक 16 मरीज ढोली बुआ का पुल क्षेत्र के हैं, जिसमें से एक ही परिवार के आठ लोग शामिल हैं। अभी तक कोरोना संक्रमण से जिले में छह लोगों की मौत हुई है।


ग्वालियर में कोरोना वायरस का संक्रमण दिन-दूनी रात चौगुनी गति से लोगों को अपनी चपेट में ले रहा है। रविवार को एक ही दिन में 111 नए संक्रमित मिलने के कारण अभी तक मिले कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1042 पर पहुंच गई है। हैरत की बात ये है कि अनलॉक-2 में पिछले महज 12 दिन में ही 641 कोरोना पॉजिटिव सामने आए हैं। ये कुल मरीजों का 61.5 फीसदी हैं। जबकि इससे पहले अनलॉक-1 में 1 से 30 जून के बीच 265 मरीज मिले थे। इस तरह बाजार अनलॉक होंने के बाद 42 दिन में ही कुल 896 संक्रमित मिल चुके हैं। रविवार को संक्रमित पाए गए 111 मरीजों के बाद शायद ही शहर का ऐसा कोई हिस्सा शेष बचा होगा, जहां कोरोना संक्रमित मरीज नहीं मिला हो। रविवार को ढोली बुआ का पुल क्षेत्र में 16 नए मरीज पाए गए। इनमें से 8 मरीज एक ही परिवार के हैं। शनिवार को प्रशासन ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से कहा था- शहर में कम्युनिटी संक्रमण जैसी स्थिति नहीं है जबकि लगातार बढ़ते मरीज और एक ही दिन में 111 पॉजिटिव मिलने से साफ है- कोरोना अब अनलॉक हो चुका है।


 


Popular posts
विवाह के मुहूर्त खत्म:14 जनवरी तक मलमास और गुरु-शुक्र के अस्त रहने से विवाह नहीं होंगे, अब 131 दिन बाद बजेगी शहनाई
आज की पॉजिटिव खबर:मल्टीनेशनल कंपनी की नौकरी छोड़, गांव में नींबू की खेती शुरू की, सालाना 6 लाख रु हो रही है कमाई
महाराष्ट्र / सबसे बड़ी पार्टी के बावजूद भाजपा सरकार नहीं बना पा रही, साफ है वे बहुमत नहीं जुटा पा रहे: राउत
Image
कोरोना:6 हजार कर्मचारियों को लगेगी वैक्सीन, 53 आईएलआर और 23 कोल्ड चेन में होगा वैक्सीन का रखरखाव
वैक्सीन पर हिदायत:वैक्सीन के साइड इफेक्ट्स के लिए तैयार रहें राज्य, स्टोरेज के लिए 29 हजार कोल्ड चेन पॉइंट्स बनाए गए