इंदौर:एक दर्जन मकानों के ताले तोड़कर चोरी करने वाली गैंग का सरगना गिरफ्तार

भंवरकुआं थाना क्षेत्र में एक दर्जन से ज्यादा चोरियां करने वाली गैंग के सरगना को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। उससे 100 ग्राम से ज्यादा सोना और चांदी बरामद हुई है। वहीं, चोरी का माल खऱीदने वाले को भी पकड़ा है। उसने चोरी का 50 ग्राम सोना बैंक में भी गिरवी रख दिया था। पश्चिमी क्षेत्र के एसपी महेशचंद्र जैन के अनुसार सीएसपी की टीम ने एक ऐसी शातिर गैंग के सरगना सिगलीकर गुरुदयाल को गिरफ्तार किया है, जो चोरी के बाद सोना बैंक में गिरवी रखकर भाग जाता है।


पुलिस के मुताबिक, आरोपी गुरदयाल पिता हिन्दू सिंह मूलरूप से देवगुराड़िया की मानसरोवर काॅलोनी में रहता है। मार्च 2020 में टीआई विजय सिसौदिया की टीम ने नानक पिता दिलीप सिंह, नरेन्द्र पिता सुन्दरलाल निवासी सरदार काॅलोनी, आनंद पिता भुरू निवासी समता नगर और पंकज पिता बद्रीलाल निवासी कमलानगर पाल को गिरफ्तार कर चोरी के 13 मामलों का खुलासा किया था।


उस समय काफी सारा सोना-चांदी जब्त कर इन्हें जेल भेज दिया गया था। तब से उनका सरगना गुरुदयाल फरार चल रहा था। पुलिस ने मुखबिर की मदद से उसे गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही उससे चोरी का 50 ग्राम सोना औऱ 100 ग्राम चांदी खऱीदने वाले सुदीप गुप्ता को भी गिरफ्तार कर माल जब्त किया है।


पूछताछ में गुरुदयाल ने चोरियां कबूली है। वहीं, बताया कि उसने 50 ग्राम सोना मणप्पुरम गोल्ड लोन देने वाली बैंक में गिरवी रखा है। पुलिस ने उसे भी जब्त किया है। एसपी ने बैंक को सख्त हिदायत दी है कि प्रबंधन ने इस आरोपी का दूसरी बार सोना गिरवी रखा गया है। वह चोरी का माल बेचता है। अब यदि कोई आरोपी बार-बार सोना गिरवी रखने आए तो इसकी सूचना पुलिस को दें। वरना उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी।


Popular posts
विवाह के मुहूर्त खत्म:14 जनवरी तक मलमास और गुरु-शुक्र के अस्त रहने से विवाह नहीं होंगे, अब 131 दिन बाद बजेगी शहनाई
आज की पॉजिटिव खबर:मल्टीनेशनल कंपनी की नौकरी छोड़, गांव में नींबू की खेती शुरू की, सालाना 6 लाख रु हो रही है कमाई
महाराष्ट्र / सबसे बड़ी पार्टी के बावजूद भाजपा सरकार नहीं बना पा रही, साफ है वे बहुमत नहीं जुटा पा रहे: राउत
Image
कोरोना:6 हजार कर्मचारियों को लगेगी वैक्सीन, 53 आईएलआर और 23 कोल्ड चेन में होगा वैक्सीन का रखरखाव
वैक्सीन पर हिदायत:वैक्सीन के साइड इफेक्ट्स के लिए तैयार रहें राज्य, स्टोरेज के लिए 29 हजार कोल्ड चेन पॉइंट्स बनाए गए