कलियासोत तक 5 बाघों का मूवमेंट है। यह अपनी टेरिटरी बढ़ने के लिए शहर की ओर बढ़ रहे हैं। इनकी बढ़ते मूवमेंट ने वन विभाग के लिए परेशानी खड़ी कर दी है। हालांकि इनको जंगल तक रोकने के लिए 10 किमी तक चेन लिंक फेंसिंग करने के प्रस्ताव काे हरी झंडी दे दी है। फेंसिंग का काम 15 फरवरी से होना था, जो अब तक शुरू नहीं हो पाया है।
यदि 10 किमी की फेंसिंग हो जाती है तो यहां घूम रहे बाघों का मूवमेंट केवल जंगल तक ही सीमित रह जाएगा। यह फेंसिंग 80 फीट राेड से चिचली बैरागढ़ तक की जानी है। पहले यह काम बजट के अभाव में अटक गया था। जब बजट उपलब्ध हुआ तो लॉकडाउन के कारण मजदूर और मटेरियल नहीं मिलने की वजह से काम शुरू नहीं हो पाया है। भोपाल वन मंडल की समरधा रेंज में कुल 9 बाघों का मूवमेंट है।