कलियासोत तक 5 बाघों का मूवमेंट, लेकिन 10 किमी में चेन लिंक फेंसिंग का काम नहीं हुआ शुरू

कलियासोत तक 5 बाघों का मूवमेंट है। यह अपनी टेरिटरी बढ़ने के लिए शहर की ओर बढ़ रहे हैं। इनकी बढ़ते मूवमेंट ने वन विभाग के लिए परेशानी खड़ी कर दी है। हालांकि इनको जंगल तक रोकने के लिए 10 किमी तक चेन लिंक फेंसिंग करने के प्रस्ताव काे हरी झंडी दे दी है। फेंसिंग का काम 15 फरवरी से होना था, जो अब तक शुरू नहीं हो पाया है।


यदि 10 किमी की फेंसिंग हो जाती है तो यहां घूम रहे बाघों का मूवमेंट केवल जंगल तक ही सीमित रह जाएगा। यह फेंसिंग 80 फीट राेड से चिचली बैरागढ़ तक की जानी है। पहले यह काम बजट के अभाव में अटक गया था। जब बजट उपलब्ध हुआ तो लॉकडाउन के कारण मजदूर और मटेरियल नहीं मिलने की वजह से काम शुरू नहीं हो पाया है। भोपाल वन मंडल की समरधा रेंज में कुल 9 बाघों का मूवमेंट है।


Popular posts
विवाह के मुहूर्त खत्म:14 जनवरी तक मलमास और गुरु-शुक्र के अस्त रहने से विवाह नहीं होंगे, अब 131 दिन बाद बजेगी शहनाई
आज की पॉजिटिव खबर:मल्टीनेशनल कंपनी की नौकरी छोड़, गांव में नींबू की खेती शुरू की, सालाना 6 लाख रु हो रही है कमाई
महाराष्ट्र / सबसे बड़ी पार्टी के बावजूद भाजपा सरकार नहीं बना पा रही, साफ है वे बहुमत नहीं जुटा पा रहे: राउत
Image
कोरोना:6 हजार कर्मचारियों को लगेगी वैक्सीन, 53 आईएलआर और 23 कोल्ड चेन में होगा वैक्सीन का रखरखाव
वैक्सीन पर हिदायत:वैक्सीन के साइड इफेक्ट्स के लिए तैयार रहें राज्य, स्टोरेज के लिए 29 हजार कोल्ड चेन पॉइंट्स बनाए गए