केरल: लोकल ट्रांसमिशन से कोरोना केस बढ़ने के बाद तिरुवनंतपुरम में ट्रिपल लॉकडाउन

केरल सरकार ने रविवार रात को राजधानी तिरुवनंतपुरम में ट्रिपल लॉकडाउन लागू करने का फैसला किया. ये शहर में सोमवार सुबह 6 बजे से लागू हो गया है. यह फैसला जिले लोकल ट्रांसमिशन की वजह से एक दिन में Covid-19 केसों में सबसे ज्यादा बढ़ोतरी के बाद लिया गया.


रविवार को केरल में कुल 225 नए केस दर्ज हुए, इनमें से 27 तिरुवनंतपुरम जिले से जुड़े थे. इन 27 केसों में से 22 लोकल कॉन्टैक्ट की वजह से संक्रमित हुए. स्थिति की गंभीरता को देखते हुए जिला प्रशासन ने तिरुवनंतपुरम के निगम क्षेत्र (शहर की सीमा) में एक हफ्ते का सख्त लॉकडाउन लागू किया है.


वहीं सभी प्रमुख सड़कों को सील कर दिया गया है और शहर में सार्वजनिक परिवहन बंद हो गया है. सरकारी सचिवालय, प्रशासनिक मुख्यालय पूरी तरह से बंद कर दिए गए हैं. मुख्यमंत्री पी विजयन अब अपने आधिकारिक निवास ‘क्लिफ हाउस’ से काम करेंगे. केवल आवश्यक सेवाओं के लिए ही शहर में अनुमति होगी.


हालांकि किराने की दुकानों, सब्जियों, मेडिकल स्टोर्स को कार्य करने की अनुमति दी गई है, लेकिन प्रशासन होम डिलीवरी को बढ़ावा देने की बात कह रहा है. मेडिकल स्टोर्स पर सिर्फ प्रिसक्रिप्शन दिखाने पर ही दवा मिलेगी. जिला प्रशासन ने प्रतिबंध के दौरान नागरिकों की सहायता के लिए कॉल सेंटर खोले हैं. साथ ही लोगों से अपील की है कि वे बहुत जरूरी होने पर ही घर से निकलें और प्रशासन का सहयोग करें.


 


Popular posts
विवाह के मुहूर्त खत्म:14 जनवरी तक मलमास और गुरु-शुक्र के अस्त रहने से विवाह नहीं होंगे, अब 131 दिन बाद बजेगी शहनाई
आज की पॉजिटिव खबर:मल्टीनेशनल कंपनी की नौकरी छोड़, गांव में नींबू की खेती शुरू की, सालाना 6 लाख रु हो रही है कमाई
महाराष्ट्र / सबसे बड़ी पार्टी के बावजूद भाजपा सरकार नहीं बना पा रही, साफ है वे बहुमत नहीं जुटा पा रहे: राउत
Image
कोरोना:6 हजार कर्मचारियों को लगेगी वैक्सीन, 53 आईएलआर और 23 कोल्ड चेन में होगा वैक्सीन का रखरखाव
वैक्सीन पर हिदायत:वैक्सीन के साइड इफेक्ट्स के लिए तैयार रहें राज्य, स्टोरेज के लिए 29 हजार कोल्ड चेन पॉइंट्स बनाए गए