बॉलीवुड के बड़े-बड़े कलाकारों को डांसिंग का हुनर सिखाने वाली लेजेंड्री कोरियोग्राफर सरोज खान का 71 साल की उम्र में निधन हो गया. उनके जाने का गम पूरे देश को हो रहा है. सरोज खान ना सिर्फ इंडस्ट्री के कालाकारों की गुरु थीं बल्कि देशभर में डांसिंग का शौक रखने वाले तमाम लोगों की प्रेरणा भी थीं. उनके निधन पर सभी उन्हें श्रद्धांजली दे रहे हैं. फिल्म इंडस्ट्री से सभी सरोज खान संग जुड़ी यादें साझा कर रहे हैं. हाल ही में एक्ट्रेस करिश्मा कपूर ने सरोज खान के साथ अपनी एक फोटो शेयर की.
सरोज खान के निधन पर एक्ट्रेस करिश्मा कपूर ने दुख जताया है और उनके साथ अपनी एक पुरानी ब्लैक एंड व्हाइट फोटो शेयर की है. फोटो में सरोज खान, करिश्मा कपूर से बातचीत करती नजर आ रही हैं.