कोरियोग्राफर सरोज खान 71 साल की थीं. सरोज का निधन

बॉलीवुड के बड़े-बड़े कलाकारों को डांसिंग का हुनर सिखाने वाली लेजेंड्री कोरियोग्राफर सरोज खान का 71 साल की उम्र में निधन हो गया. उनके जाने का गम पूरे देश को हो रहा है. सरोज खान ना सिर्फ इंडस्ट्री के कालाकारों की गुरु थीं बल्कि देशभर में डांसिंग का शौक रखने वाले तमाम लोगों की प्रेरणा भी थीं. उनके निधन पर सभी उन्हें श्रद्धांजली दे रहे हैं. फिल्म इंडस्ट्री से सभी सरोज खान संग जुड़ी यादें साझा कर रहे हैं. हाल ही में एक्ट्रेस करिश्मा कपूर ने सरोज खान के साथ अपनी एक फोटो शेयर की.


सरोज खान के निधन पर एक्ट्रेस करिश्मा कपूर ने दुख जताया है और उनके साथ अपनी एक पुरानी ब्लैक एंड व्हाइट फोटो शेयर की है. फोटो में सरोज खान, करिश्मा कपूर से बातचीत करती नजर आ रही हैं.


Popular posts
विवाह के मुहूर्त खत्म:14 जनवरी तक मलमास और गुरु-शुक्र के अस्त रहने से विवाह नहीं होंगे, अब 131 दिन बाद बजेगी शहनाई
आज की पॉजिटिव खबर:मल्टीनेशनल कंपनी की नौकरी छोड़, गांव में नींबू की खेती शुरू की, सालाना 6 लाख रु हो रही है कमाई
महाराष्ट्र / सबसे बड़ी पार्टी के बावजूद भाजपा सरकार नहीं बना पा रही, साफ है वे बहुमत नहीं जुटा पा रहे: राउत
Image
कोरोना:6 हजार कर्मचारियों को लगेगी वैक्सीन, 53 आईएलआर और 23 कोल्ड चेन में होगा वैक्सीन का रखरखाव
वैक्सीन पर हिदायत:वैक्सीन के साइड इफेक्ट्स के लिए तैयार रहें राज्य, स्टोरेज के लिए 29 हजार कोल्ड चेन पॉइंट्स बनाए गए