कोरोना के चलते दिल्ली हाई कोर्ट ने अपने अंतरिम आदेशों को 31 अगस्त तक बढ़ाया

दिल्ली में लगातार बढ़ते करोना के मामलों को देखते हुए दिल्ली हाई कोर्ट ने अपने सभी अंतरिम आदेशों को 31 अगस्त तक के लिए बढ़ा दिया है. हाई कोर्ट ने कहा है कि जो भी अंतरिम आदेशों की अवधि 15 जुलाई को खत्म हो रही थी उनको आगे बढ़ाकर 31 अगस्त तक किया जा रहा है.


कोर्ट ने कहा कि कोविड-19 के लगातार बढ़ते मामलों के चलते फिलहाल ऐसा किया जा रहा है. कोर्ट ने कहा, कोविड के मामले दिल्ली हाई कोर्ट में भी रिपोर्ट हुए हैं, ऐसी स्थिति में हालात सामान्य नहीं होने के चलते कोर्ट ये आदेश दे रहा है.


राजधानी में कोविड-19 के केस 1 लाख का आंकड़ा पार कर चुके हैं. कोरोना के मामले दिल्ली में बढ़ते जा रहे हैं. दिल्ली हाई कोर्ट की तरफ से जेलों में कैदियों की संख्या को कम करने और कोरोना के संक्रमण को जेल में रोकने के लिए पिछले दिनों तकरीबन 2000 कैदियों को जमानत पर रिहा किया जा चुका है. हाई कोर्ट में काम करने वाले स्टाफ के कई लोग कोविड संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं. फिलहाल इन सभी परिस्थितियों को देखते हुए हाई कोर्ट ने इसलिए अपने अंतरिम आदेशों को 31 अगस्त तक के लिए बढ़ा दिया है.


हाई कोर्ट ने कहा कि अपने इस आदेश को वह दिल्ली हाई कोर्ट की वेबसाइट पर अपलोड कर देंगे, जिससे अन्य विभाग को इस बारे में जानकारी मिल सके. मार्च के बाद से ही हाई कोर्ट में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए महत्वपूर्ण मामलों की सुनवाई हो रही है. ऐसे में दिल्ली में बढ़ रहे कोरोना के मामलों के बीच नियमित मामलों की सुनवाई कुछ और वक्त के लिए टालने से संक्रमण का खतरा कुछ कम होगा.


 


Popular posts
विवाह के मुहूर्त खत्म:14 जनवरी तक मलमास और गुरु-शुक्र के अस्त रहने से विवाह नहीं होंगे, अब 131 दिन बाद बजेगी शहनाई
आज की पॉजिटिव खबर:मल्टीनेशनल कंपनी की नौकरी छोड़, गांव में नींबू की खेती शुरू की, सालाना 6 लाख रु हो रही है कमाई
महाराष्ट्र / सबसे बड़ी पार्टी के बावजूद भाजपा सरकार नहीं बना पा रही, साफ है वे बहुमत नहीं जुटा पा रहे: राउत
Image
कोरोना:6 हजार कर्मचारियों को लगेगी वैक्सीन, 53 आईएलआर और 23 कोल्ड चेन में होगा वैक्सीन का रखरखाव
वैक्सीन पर हिदायत:वैक्सीन के साइड इफेक्ट्स के लिए तैयार रहें राज्य, स्टोरेज के लिए 29 हजार कोल्ड चेन पॉइंट्स बनाए गए