देश-दुनिया के साथ कोरोना वायरस के संक्रमण से फैली महामारी पंजाब में भी आतंक मचाए हुए हैं। लोगों को संक्रमण से बचाने के लिए राज्य सरकार ने मास्क पहनना अनिवार्य करते हुए नियम तोड़ने पर जुर्माने का प्रावधान भी कर रखा है। बावजूद इसके सूबे के लोग लापरवाह हैं। नतीजा यह है कि बीते 67 दिन में 22 करोड़ से ज्यादा जुर्माना वसूला जा चुका है। इसका खुलासा सिविल व पुलिस प्रशासन द्वारा तैयार की गई रिपोर्ट से हुआ है। ऐसे में जरूरत है तो थोड़ी सी सावधानी की। 2 से 5 रुपए की कीमत का मास्क पहनकर लोग न सिर्फ अपनी जेब के 500 रुपए, बल्कि अपनी और दूसरों की जिंदगी भी सुरक्षित रख सकते हैं।
पंजाब सरकार की तरफ से कोविड-19 सेफ्टी प्रोटोकॉल के तहत सूबे में कर्फ्यू लगाया था। इसी बीच बीती 17 मई को घर से निकलते वक्त मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया गया था। मास्क संबंधी नियम तोड़ने पर सरकार की तरफ से 200 रुपए जुर्माने का ऐलान किया गया था। इसके ठीक 11 दिन बाद 29 मई को सरकार ने जुर्माने की राशि बढ़ाकर 500 रुपए कर दी। अब सिविल व पुलिस प्रशासन द्वारा तैयार की गई रिपोर्ट के मुताबिक लॉकडाउन लगने के बाद से अब तक मास्क न पहनने वाले 5,32,580 लोगों पर 22.60 करोड़ का जुर्माना किया गया।
इस व्यवस्था के बावजूद सूबे में अब तक साढ़े 11 हजार लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं और इनमें से 269 की मौत हो चुकी है। गुरुवार को कोरोना महामारी की वजह से प्रदेश के हालात पर मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कोरोना महामारी विश्लेषण कमेटी के साथ चर्चा की। इस दौरान डीजीपी दिनकर गुप्ता ने बताया कि प्रदेश में मास्क नहीं पहनने पर रोज औसतन 5000 लोगों के चालान काटे जा रहे हैं।
रिपोर्ट में सामने आया है कि प्रदेश में 15% लोग ही केंद्र व राज्य सरकार की गाइडलाइंस का पालन कर रहे हैं, जबकि 85% लोग नियमों की अवहेलना कर रहे हैं। इसलिए सरकार नियमों में सख्ती करना जरूरी होगा। स्वास्थ्य मंत्री बलबीर सिंह सिद्धू ने बताया कि प्रदेश में लोग नियमों का पालन नहीं कर रहे हैं इसलिए अधिक कोरोना संक्रमण के मामले सामने आ रही है, जिससे कम्युनिटी स्प्रेड का खतरा बना हुआ है,इसलिए अब नियमों में और सख्ती की जाएगी।
उधर, गुरुवार को जालंधर के पुलिस कमिश्नर गुरप्रीत सिंह भुल्लर ने बताया कि जिले के लोगों ने कोरोना से बचने के लिए दो से पांच रुपए का मास्क नहीं पहना, लेकिन एक करोड़ रुपए का जुर्माना भर दिया। उन्होंने बताया कि पुलिस ने मास्क अनिवार्य करने के बाद जिले में 21,594 लोगों के चालान काटे गए हैं। पुलिस ने इसे सीएम के मिशन फतेह का नाम दिया है।