शुक्रवार को पुलिस चौकी परिसर में आगामी महीनों में आने वाले पर्व रक्षाबंधन, ईद, श्रीकृष्ण जन्माष्टमी, गणेश उत्सव आदि त्योहारों में महामारी से सजगता और सार्वजनिक आयोजनों के प्रतिबंध को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। इसमें पुलिस चौकी प्रभारी मीनेश भदौरिया ने सभी धर्मों के धर्मगुरुओं से निर्देशों का पालन करने की अपील की। साथ ही उल्लंघन करने पर सख्त कार्रवाई के संकेत दिए। श्री भदौरिया ने कहा कि जुलाई-अगस्त के पर्व पर चल समारोह, ईदगाह पर नमाज, पंडालों में गणेश स्थापना नहीं की जाएगी। सभी आयोजन अपने घरों पर ही मनाए जाएंगे। कोई कार्यक्रम सार्वजनिक रूप से नहीं किया जाएगा। साथ ही राखी के त्योहार पर स्थाई दुकानदार फुटपाथ पर दुकान नहीं लगा पाएंगे। उन्होंने कहा कि बिना मास्क वाले तथा दुकानों पर भी भीड़ नजर आने पर पुलिस द्वारा चालानी कार्रवाई की जाएगी। इस अवसर पर पुलिस चौकी के प्रधान आरक्षक जमुना प्रसाद रजक, आरक्षक टीकाराम दांगी, धर्मगुरु में शहीद खान, गुलरेज मोहम्मद आदि उपस्थित रहे।