मध्यप्रदेश में कुछ स्थानों पर आज हुई हल्की बारिश के बीच अगले 24 घंटे एक एक दर्जन स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है। प्रदेश में मानसून के कमजोर पड़ने से एक पखवाड़े से लोकल सिस्टम के प्रभाव के कारण ही कुछ स्थानों पर हल्की बारिश हो रही है। असल में, दिन में धूप और नमी के प्रभाव के चलते ये हल्की बारिश हो रही है।
प्रदेश की राजधानी भोपाल में शुक्रवार को भी मौसम का खुला रहा और लोग उमस से बेचैन रहे। यहां कल यानि शनिवार को शाम के समय आसमान में हल्के बादल छाने और शहर के कुछ हिस्से में हल्की बारिश के आसार हैं।
इधर, शुक्रवार को सुबह 8.30 बजे से शाम साढ़े पांच बजे के बीच खरगोन में बारिश हुई। यहां पर 44 मिमी पानी गिरा। इसके साथ ही पचमढ़ी में 21 मिमी बारिश हुई। वहीं छिंदवाड़ा, बैतूल, उज्जैन और इंदौर में भी हल्की बारिश हुई है।
मौसम विभाग की माने तो 26 और 27 जुलाई के दौरान प्रदेश में विशेष परिवर्तन के आसार नही है। इस बीच मौसम का मिजाज ऐसा ही बना रह सकता है। राज्य में बीते 24 घंटे के दौरान रतलाम, पचमढ़ी, धार जिले में मध्यम बारिश दर्ज की गई और एक दर्जन से अधिक स्थानों पर हल्की बारिश रिकार्ड हुआ है।