महाराष्ट्र में 300000 के पार कोरोना मरीज, मुंबई में एक लाख से ज्यादा केस

कोरोना वायरस का कहर देश में लगातार बढ़ता ही जा रहा है. देश में जहां कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 10 लाख के पार हो चुका है तो वहीं अकेले मुंबई में अब एक लाख से ज्यादा कोरोना संक्रमित मरीज सामने आ चुके हैं. इसके साथ ही महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के मरीजों का आंकड़ा तीन लाख के पार जा चुका है.


देश में महाराष्ट्र कोरोना वायरस के कारण सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य है. महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 8348 नए मरीजों की पुष्टि हुई है. इसके साथ ही महाराष्ट्र में अब कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या 3,00,937 हो चुकी है. महाराष्ट्र में फिलहाल 1,23,377 एक्टिव कोरोना वायरस के मरीज हैं. राज्य में कोरोना रिकवरी रेट 55.05% हो चुकी है.


महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के कारण होने वाली मौतें भी थमने का नाम नहीं ले रही हैं. राज्य में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के कारण 144 लोगों की मौत हो गई. इसके साथ ही राज्य में अब तक कोरोना वायरस के कारण 11,596 लोगों की जान जा चुकी है. राज्य में डेथ रेट 3.85% है. राज्य में अब तक 1,65,663 कोरोना मरीज ठीक हो चुके हैं.


महाराष्ट्र में मुंबई कोरोना वायरस के सबसे ज्यादा चपेट में है. मुंबई में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या एक लाख के पार हो चुकी है. मुंबई में पिछले 24 घंटे में 1186 नए कोरोना मरीज सामने आए. इसके साथ ही मुंबई में अब तक 1,00,350 कोरोना वायरस के मरीजों की पुष्टि हो चुकी है.


मुंबई में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के कारण 65 और लोगों की मौत हो गई. इसके साथ ही मुंबई में अब तक कोरोना वायरस के कारण 5650 लोगों की जान जा चुकी है. मुंबई में 70,492 कोरोना मरीजों का इलाज भी हो चुका है. फिलहाल मुंबई में एक्टिव कोरोना मामलों की संख्या 23,917 है.


Popular posts
विवाह के मुहूर्त खत्म:14 जनवरी तक मलमास और गुरु-शुक्र के अस्त रहने से विवाह नहीं होंगे, अब 131 दिन बाद बजेगी शहनाई
आज की पॉजिटिव खबर:मल्टीनेशनल कंपनी की नौकरी छोड़, गांव में नींबू की खेती शुरू की, सालाना 6 लाख रु हो रही है कमाई
महाराष्ट्र / सबसे बड़ी पार्टी के बावजूद भाजपा सरकार नहीं बना पा रही, साफ है वे बहुमत नहीं जुटा पा रहे: राउत
Image
कोरोना:6 हजार कर्मचारियों को लगेगी वैक्सीन, 53 आईएलआर और 23 कोल्ड चेन में होगा वैक्सीन का रखरखाव
वैक्सीन पर हिदायत:वैक्सीन के साइड इफेक्ट्स के लिए तैयार रहें राज्य, स्टोरेज के लिए 29 हजार कोल्ड चेन पॉइंट्स बनाए गए