यहां कोहेफिजा इलाके में शराब की दुकान पर 100-100 रुपए के नकली नोट चलाने पहुंचा एक ड्राइवर पकड़ा गया। वह अपने मालिक के कहने पर शराब खरीदने पहुंचा था। पुलिस ने मौके से ड्राइवर समेत दो लोगों को तो गिरफ्तार कर लिया, लेकिन मुख्य आरोपी फरार हो गया।
कोहेफिजा पुलिस के अनुसार, रविवार देर शाम इलाके की एक शराब दुकान से नकली नोट मिलने की शिकायत मिली थी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर युवक को हिरासत में ले लिया। उसकी पहचान मुकेश यादव के रूप में हुई। उसने बताया कि उसके मालिक हबीब ने यहां पर नोट चलाने के लिए भेजा था। पुलिस ने मुकेश के बताए अनुसार कुछ दूरी पर पेट्रोप पंप के पास दबिश दी, तो संजय सिंह बुंदेला हाथ लगा। मुख्य आरोपी हबीब मौके से फरार हो गया। संजय ने पुलिस को बताया कि उसका सागर जिले में हाईवे पर ढाबा है।
उसने बताया कि भोपाल निवासी हबीब से उसकी मुलाकात कुछ समय पहले जबलपुर में हुई थी। हबीब ने उसे भोपाल आकर 100-100 रुपए के असली जैसे दिखने वाले 42 हजार रुपए में 1 लाख रुपए देने का वायदा किया था। रविवार रात वह यहां पहुंचा। हबीब ने उसे 65000 रुपए के नकली नोट दिए। इसके लिए उसने 32 हजार रुपए के असली नोट लिए। उसने ने ही मुकेश को दुकान पर नोट चलाने के लिए भेजा था। पुलिस ने गाड़ी से 66 हजार रुपए के नकली नोट भी जब्त किए हैं। आरोपी संजय वर्ष 2004 में हत्या और वर्ष 2019 में अवैध शराब के मामले में थाना मालथौन से जेल जा चुका है।