राजगढ़ में पेट्रोल पम्प मालिक के घर 1 करोड़ की चोरी, घर पर काम करने वाली नेपाली नौकरानी ने दिया वारदात को अंजाम

राजगढ़ जिले के पचोर में पेट्रोल पंप व्यापारी के यहां बीती रात करीब 1 करोड़ की चोरी का मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार घर मे काम करने वाली नेपाल निवासी युवती ने खाने में पूरे परिवार को बेहोशी की दवा खिला दी और उसके बाद घर में चोरी की वारदात को अंजाम दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है। 


राजगढ़ जिले के पचोर में पेट्रोल पंप व्यापारी श्रीराम गोयल के मुख्य बाजार में स्थित मकान में बीती रात उनके घर मे काम करने वाली नेपाली युवती ने पूरे परिवार को खाने में बेहोशी की दवा देकर करीब 1 करोड़ के आभूषण और नगद राशि की चोरी का मामला सामने आया है। श्रीराम गोयल की बेटी दिल्ली रहती है में है, वह अपने साथ एक नेपाली लड़की अनुष्का को जो कि उसकी बेटी की केयरटेकर है, साथ में लेकर अपने पिता के घर राजगढ़ जिले के पचोर में लाई थी। 


नेपाली लड़की अनुष्का ने देखा कि इस घर में लाखों रुपए के जेवरात एवं नगद राशि है तो उसने अपने साथियों से संपर्क कर पूरे परिवार को रात के खाने में बेहोशी की दवा खिला दी जिससे पूरा परिवार बेहोश हो गया और नेपाली लड़की ने अपने साथियों के साथ घर में रखे जेवरात और लाखों रुपए लूट लिए। सुबह जब परिवार के  सदस्यों को होश आया तो घटना का पता चला।


घर के मालिक का कहना है कि घर के हर कमरे की अलमारी में रखी ज्वेलरी व नगदी गायब हैओर चोरी करीब 1 करोड़ की हुई है, अभी भी व्यापारी श्रीराम गोयल की पत्नी व बेटी को होश नहीं आया है, उनके होश में आने के बाद ही पता चलेगा कितना माल गया है।  घटना के बाद से नेपाली लड़की फरार है इसलिए पूरा शक उसी पर जा रहा है क्योंकि रात को खाने नेपानी युवती ने बाजरे की खिचड़ी बनाई थी, जो उसे छोड़ कर पूरे परिवार ने खाई थी। उसी बाजरे की खिचड़ी में बेहोशी की दवा उसी ने मिलाई इस लड़की के साथ और कितने लोग वारदात में हैं यह सब बाद में खुलासा होगा। 


Popular posts
विवाह के मुहूर्त खत्म:14 जनवरी तक मलमास और गुरु-शुक्र के अस्त रहने से विवाह नहीं होंगे, अब 131 दिन बाद बजेगी शहनाई
आज की पॉजिटिव खबर:मल्टीनेशनल कंपनी की नौकरी छोड़, गांव में नींबू की खेती शुरू की, सालाना 6 लाख रु हो रही है कमाई
महाराष्ट्र / सबसे बड़ी पार्टी के बावजूद भाजपा सरकार नहीं बना पा रही, साफ है वे बहुमत नहीं जुटा पा रहे: राउत
Image
कोरोना:6 हजार कर्मचारियों को लगेगी वैक्सीन, 53 आईएलआर और 23 कोल्ड चेन में होगा वैक्सीन का रखरखाव
वैक्सीन पर हिदायत:वैक्सीन के साइड इफेक्ट्स के लिए तैयार रहें राज्य, स्टोरेज के लिए 29 हजार कोल्ड चेन पॉइंट्स बनाए गए