राज्य में सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूल 31 अगस्त तक बंद रहेंगे, नए आदेश जारी

मध्य प्रदेश में प्राइवेट और सरकारी स्कूल 31 अगस्त तक बंद रहेंगे। इस संबंध में आदेश जारी हो गया है। केंद्र सरकार की अनलॉक-3 की गाइडलाइन में स्कूल-कॉलेज बंद रखने के निर्देश दिए गए हैं। इससे पहले 30 जुलाई तक बंद रखने के आदेश थे। कोरोना संकट को देखते हुए प्रदेश के उच्च शिक्षण संस्थानों, कॉलेज और यूनिवर्सिटी में शैक्षणिक कार्य पहले से ही बंद कर दिए गए हैं


प्रदेश के सभी सरकारी और निजी स्कूल 31 अगस्त तक बंद रहेंगे। स्कूल शिक्षा विभाग ने गुरुवार को इस बारे में आदेश जारी कर दिए। विभाग के उपसचिव प्रमोद सिंह द्वारा जारी आदेश में कहा गया कि कोरोना संक्रमण से बचाव के मद्देनजर इन्हें पहले 30 जुलाई तक बंद रखे जाने के निर्देश दिए गए थे। इससे पहले इन्हें बंद करने के आदेश को 30 जून से बढ़ाकर 30 जुलाई कर दिया गया था।


इधर, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने दो दिन पहले कहा था कि कोरोना संक्रमण के दृष्टिगत उच्च शिक्षा में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं के स्वास्थ्य की सुरक्षा और उनके कैरियर, भविष्य को ध्यान में रखते हुए महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए हैं। स्नातक प्रथम, द्वितीय वर्ष और स्नातकोत्तर द्वितीय सेमेस्टर के छात्र-छात्राओं को गत वर्ष के परीक्षा परिणाम और वर्तमान सत्र के आंतरिक मूल्यांकन के आधार पर आगामी कक्षा में प्रवेश दिया जाएगा। इसी प्रकार स्नातक अंतिम वर्ष और स्नातकोत्तर चतुर्थ सेमेस्टर के छात्र-छात्राओं के लिए कोरोना के संक्रमण से बचाव और शारीरिक दूरी को ध्यान में रखते हुए उनकी परीक्षाएं निवास में ही रहकर ओपन बुक प्रणाली से करवाई जाएंगी। विद्यार्थियों को जनरल प्रमोशन देने पर उनकी फाइनल डिग्री पर हमेशा सवाल उठाए जाते हैं, इसलिए ओपन बुक प्रणाली से परीक्षा लेने का निर्णय लिया गया है।


शिवराज सिंह चौहान ने छात्र-छात्राओं से आह्वान किया कि सुनहरे भविष्य के लिए मन लगाकर पढ़ाई करें और कड़ी मेहनत करें। माता-पिता के साथ मध्यप्रदेश का भी गौरव बनो। स्नातक अंतिम वर्ष एवं स्नातकोत्तर चतुर्थ सेमेस्टर की परीक्षा में 5.71 लाख छात्र-छात्राएं शामिल होंगे। सितंबर में इनकी परीक्षाएं ली जाएंगी, जबकि अक्टूबर में इनके परिणाम आएंगे।


Popular posts
कोरोना:6 हजार कर्मचारियों को लगेगी वैक्सीन, 53 आईएलआर और 23 कोल्ड चेन में होगा वैक्सीन का रखरखाव
वैक्सीन पर हिदायत:वैक्सीन के साइड इफेक्ट्स के लिए तैयार रहें राज्य, स्टोरेज के लिए 29 हजार कोल्ड चेन पॉइंट्स बनाए गए
विवाह के मुहूर्त खत्म:14 जनवरी तक मलमास और गुरु-शुक्र के अस्त रहने से विवाह नहीं होंगे, अब 131 दिन बाद बजेगी शहनाई
आज की पॉजिटिव खबर:मल्टीनेशनल कंपनी की नौकरी छोड़, गांव में नींबू की खेती शुरू की, सालाना 6 लाख रु हो रही है कमाई
आज की पॉजिटिव खबर:टीचर की नौकरी छोड़ रोटी बेचने का स्टार्टअप शुरू किया, दो साल में 30 लाख रुपये पहुंचा टर्नओवर