अभी तक बॉलीवुड इंडस्ट्री कोरोना के प्रकोप से बची हुई थी. मगर अनलॉक की प्रक्रिया शुरू होने के बाद से जिस तरह से कोरोना के केसेज बढ़ रहे हैं उसका असर बॉलीवुड इंडस्ट्री के कलाकारों पर भी पड़ना शुरू हो गया है. बच्चन परिवार को कोरोना पॉजिटिव होने की खबर ने सभी को चौंका कर रख दिया. सभी महानायक अमिताभ बच्चन के ठीक होने के लिए दुआ कर रहे हैं. इसी बीच ये खबर भी सुनने में आ रही हैं कि सदाबहार एक्ट्रेस रेखा भी अपना कोरोना चेकअप कराने जा रही हैं.
दरअसल रेखा जिस सोसाइटी में रहती हैं वहां पर काम करने वाले एक सिक्योरिटी गार्ड को भी कोरोना हो गया. मंगलवार को ये खबर सोसाइटी में पता चली. इसके बाद ही रेखा भी अपना कोरोना टेस्ट कराने जा रही हैं. रिपोर्ट्स की मानें तो सोमवार को रेखा अपना टेस्ट कराएंगी. रेखा ने BMC से इस बात की जानकारी साझा की है.
बता दें कि देशभर में कोरोना वायरस के मामले काफी तेजी से बढ़ने शुरू हो गए हैं. लॉकडाउन खुलने के बाद से ही ऐसा देखने को मिल रहा है कि लगातार कोरोना के मामलों में इजाफा हो रहा है. फिल्मों की और सीरियल्स की शूटिंग फिर से शुरू कर दी गई है. शूटिंग के वक्त पूरी सावधानी बरते जाने के बाद भी बॉलीवुड इंडस्ट्री में कोरोना के मामले आना शुरू हो गए हैं