रेलवे खुद अपनी खाली जमीन पर फलदार औषधीय पौधे लगाकर बढ़ा रहा हरियाली

भोपाल मंडल रेल प्रशासन प्रदूषण मुक्त रेल परिसर बनाने एवं पर्यावरण संरक्षण के क्षेत्र में भी कार्य कर रहा है। रेलवे अब अपनी खाली पड़ी जमीन पर फलदार और औषधीय पौधे लगाकर हरियाली बढ़ा रहा है। इसकी शुरुआत गंजबासौदा, पवई और दीवानगंज आदि स्टेशनों से की गई है।


रेलवे पीआरओ ए.सिद्दीकी ने बताया कि रेल प्रशासन द्वारा अपने रेल यात्रियों,उपभोक्ताओं के साथ-साथ रेलवे कॉलोनियों में रहने वाले रेल कर्मियों एवं उनके परिवारों को स्वच्छ वातावरण मुहैया कराने के लिए स्टेशन परिसरों, कॉलोनियों की नियमित साफ सफाई कराने के साथ ही रेलवे की खाली जमीन पर सघन पौधरोपण की शुरुआत कर रहा है। रेल मंडल प्रबंधक उदय बोरवणकर ने पवई स्टेशन के पास पौधरोपण भी किया था।


Popular posts
कोरोना:6 हजार कर्मचारियों को लगेगी वैक्सीन, 53 आईएलआर और 23 कोल्ड चेन में होगा वैक्सीन का रखरखाव
वैक्सीन पर हिदायत:वैक्सीन के साइड इफेक्ट्स के लिए तैयार रहें राज्य, स्टोरेज के लिए 29 हजार कोल्ड चेन पॉइंट्स बनाए गए
विवाह के मुहूर्त खत्म:14 जनवरी तक मलमास और गुरु-शुक्र के अस्त रहने से विवाह नहीं होंगे, अब 131 दिन बाद बजेगी शहनाई
आज की पॉजिटिव खबर:मल्टीनेशनल कंपनी की नौकरी छोड़, गांव में नींबू की खेती शुरू की, सालाना 6 लाख रु हो रही है कमाई
आज की पॉजिटिव खबर:टीचर की नौकरी छोड़ रोटी बेचने का स्टार्टअप शुरू किया, दो साल में 30 लाख रुपये पहुंचा टर्नओवर