RIL AGM: Jio-Google ने मिलाया हाथ, भारत को बनाएंगे 2G मुक्त

Reliance Industries Ltd (RIL) की Annual general meeting (AGM) में कंपनी के प्रमुख मुकेश अंबानी ने बुधवार को कई अहम ऐलान किए. उन्होंने बताया कि अगले साल तक 5जी तकनीक लॉन्च की जा सकती है. मुकेश अंबानी ने बताया कि Google और Jio साथ मिलकर एक ऑपरेटिंग सिस्टम बनाएंगे, जो एंट्री लेवल के 4G/5G स्मार्टफोन के लिए होगा. उनके मुताबिक, जियो और गूगल मिलकर भारत को 2G-मुक्त बनाएंगे. अंबानी ने यह भी बताया कि सर्च इंजन कंपनी गूगल ने जियो के प्लेटफॉर्म में 33,737 करोड़ रुपये का निवेश किया है.


-मुकेश अंबानी की पत्नी नीता अंबानी ने पहली बार रिलायंस एजीएम को संबोधित किया. उन्होंने रिलायंस फाउंडेशन द्वारा कोरोना संकट में किए जा रहे सामाजिक कार्यों की जानकारी दी. रिलायंस फाउंडेशन की चेयरपर्सन नीता अंबानी ने बताया कि मिशन अन्न सेवा के जरिए देश भर में 5 करोड़ से ज्यादा गरीबों, मजदूरों और फ्रंटलाइन वर्करों के लिए भोजन उपलब्ध कराया गया.


मुकेश अंबानी ने कहा कि हमारे पास रिलायंस को दुनिया की अग्रणी न्यू एनर्जी और न्यू मैटेरियल कंपनी में से एक के रूप में बनाने के लिए 15 साल का विजन है. न्यू एनर्जी व्यवसाय भारत और दुनिया के लिए एक मल्टी ट्रिलियन डॉलर का अवसर है.


- मुकेश अंबानी ने कहा कि मार्केट कैपिटलाइजेशन के द्वारा रिलायंस अब दुनिया की 60 सबसे बड़ी कंपनियों में से एक है. और जब रिलायंस अभी भी सफलता के उच्च स्तर को प्राप्त कर रहा है, तो हमारे कर्मचारी और शेयरधारक निश्चित रूप से इसका पुरस्कार प्राप्त करेंगे.





 




-नीता ने बताया कि कोरोना संक्रमण शुरू होते ही पीपीई किट का बड़ा संकट पैदा हो गया. इसके लिए रिकॉर्ड वक्त में ऐसी मैनुफैक्चरिंग फैसिलिटी बनाई गई, जिससे हर दिन 1 लाख पीपीई किट और एन95 मास्क बनाए जा सकें. उन्होंने बताया कि रिलायंस इमर्जेंसी सर्विस में लगी गाड़ियों के लिए देश भर में मुफ्त ईंधन उपलब्ध करा रहा है.


-मुकेश अंबानी ने ऊर्जा के क्षेत्र में कंपनी की उपलब्धियों की भी जानकारी दी. मुकेश अंबानी ने बताया कि बीपी ने उनके फ्यूल रिटेलिंग बिजनेस में निवेश किया है. यह निवेश जियो-बीपी नाम के नए ब्रैंड में हुआ है. मुकेश अंबानी ने क्लीन एनर्जी के क्षेत्र में किए जा रहे कामों के बारे में बताया. उन्होंने बताया कि रिलायंस कार्बन डाई ऑक्साईड को उपयोगी प्रोडक्ट और केमिकल्स में तब्दील करने से जुड़ी नई तकनीकों को अपनाने के लिए प्रतिबद्ध है.


-JioMart की जानकारी देते हुए मुकेश अंबानी ने कहा कि इसके पायलट मॉडल की सफलतापूर्वक शुरुआत हो चुकी है. इस ग्रॉसरी प्लेटफॉर्म के बीटा वर्जन की शुरुआत 200 शहरों में हो चुकी है. डेली ऑर्डर का आंकड़ा ढाई लाख को पार कर चुका है. यह आंकड़े दिन प्रतिदिन बढ़ रहे हैं.


-Reliance Retail की जानकारी देते हुए मुकेश अंबानी ने बताया कि उनकी ग्रॉसरी बिजनेस को बढ़ाने की मुख्य रणनीति किसानों को जोड़ना और फ्रेश प्रॉडक्ट्स को घरों तक पहुंचाने की है. इससे न केवल किसानों की आय बेहतर होगी जबकि उत्पादकता में भी इजाफा होगा


 


Popular posts
विवाह के मुहूर्त खत्म:14 जनवरी तक मलमास और गुरु-शुक्र के अस्त रहने से विवाह नहीं होंगे, अब 131 दिन बाद बजेगी शहनाई
आज की पॉजिटिव खबर:मल्टीनेशनल कंपनी की नौकरी छोड़, गांव में नींबू की खेती शुरू की, सालाना 6 लाख रु हो रही है कमाई
महाराष्ट्र / सबसे बड़ी पार्टी के बावजूद भाजपा सरकार नहीं बना पा रही, साफ है वे बहुमत नहीं जुटा पा रहे: राउत
Image
कोरोना:6 हजार कर्मचारियों को लगेगी वैक्सीन, 53 आईएलआर और 23 कोल्ड चेन में होगा वैक्सीन का रखरखाव
वैक्सीन पर हिदायत:वैक्सीन के साइड इफेक्ट्स के लिए तैयार रहें राज्य, स्टोरेज के लिए 29 हजार कोल्ड चेन पॉइंट्स बनाए गए