सोशल डिस्टेसिंग का पालन नहीं करने पर एमपी नगर में 10 दुकानें 3 दिन के लिए सील, एडीएम ने मौके पर पहुंचकर खुद कार्रवाई की

भोपाल. राजधानी में कोरोना प्रोटोकाॅल का पालन नहीं होने पर जिला प्रशासन ने सख्ती बरतना शुरू कर दिया है। एमपी नगर जोन-1 की 10 दुकानों को सील किया है। यहां सोशल डिस्टेसिंग और ऑनलॉक-2 की गाइडलाइन का पालन नहीं किया जा रहा था। एडीएम ने खुद मौके पर पहुंचकर कार्रवाई की। अब यह दुकानें अगले 3 दिन तक नहीं खुल सकेंगी। इस संबंध में भोपाल के कलेक्टर अविनाश लवानिया ने पहले ही आदेश जारी कर दिए थे। इसमें साफ कहा गया था कि अगर कोई भी सोशल डिस्टेसिंग या नियमों का पालन नहीं करता है, तो उस दुकान को तीन दिन के लिए सील कर दिया जाएगा।


जिला प्रशासन के अधिकारियों ने बताया कि एमपी नगर में सीट कवर की दुकानों को लेकर काफी शिकायतें आ रही थी। यहां पर भीड़ होने पर सोशल डिस्टेसिंग का पालन नहीं किया जा रहा था। ऐसे में मंगलवार दोपहर जिला प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची। इस दौरान एडीएम आशीष वशिष्ट, एसपी साईं कृष्णन और एसडीएम आकाश श्रीवास्तव भी मौजूद रहे। पुलिस ने तत्काल सभी दुकानों पर कार्रवाई करते हुए उन्हें बंद करवा दिया। इसके बाद एक-एक दुकान पर सरकारी आदेश भी चस्पा कर दिया गया। 


भोपाल में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए दुकानें और अन्य ऑफिस सिर्फ सोमवार से शुक्रवार तक ही खुल सकते हैं। रविवार और शनिवार को सब कुछ बंद करने के निर्देश हैं। अब रविवार को तो पूरी तरह लॉकडाउन होने से बिना कारण लोग भी घर से नहीं निकल सकते हैं। 


प्रशासन की कार्रवाई के खिलाफ दुकानदारों में गुस्सा भी दिखा। व्यापारियों ने आरोप लगाए कि बिना किसी पूर्व सूचना के प्रशासन ने यह कार्रवाई की है। उनका कहना था कि इस दौरान सभी दुकानदार और कर्मचारी मास्क पहनकर काम कर रहे थे। इसके साथ ही दुकानदारों ने प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी भी की।


Popular posts
विवाह के मुहूर्त खत्म:14 जनवरी तक मलमास और गुरु-शुक्र के अस्त रहने से विवाह नहीं होंगे, अब 131 दिन बाद बजेगी शहनाई
आज की पॉजिटिव खबर:मल्टीनेशनल कंपनी की नौकरी छोड़, गांव में नींबू की खेती शुरू की, सालाना 6 लाख रु हो रही है कमाई
महाराष्ट्र / सबसे बड़ी पार्टी के बावजूद भाजपा सरकार नहीं बना पा रही, साफ है वे बहुमत नहीं जुटा पा रहे: राउत
Image
कोरोना:6 हजार कर्मचारियों को लगेगी वैक्सीन, 53 आईएलआर और 23 कोल्ड चेन में होगा वैक्सीन का रखरखाव
वैक्सीन पर हिदायत:वैक्सीन के साइड इफेक्ट्स के लिए तैयार रहें राज्य, स्टोरेज के लिए 29 हजार कोल्ड चेन पॉइंट्स बनाए गए