तिब्बत मसले पर चीन सख्त, अमेरिकी अफसरों के वीजा पर लगाया प्रतिबंध

भारत से मुंह की खाने के बाद धोखेबाज चीन अब अमेरिका से पंगे ले रहा है. चीन ने तिब्बत पर उदासीन रवैये अपनाने की बात कहते हुए अमेरिकी अधिकारियों के वीजा पर प्रतिबंध लगा दिया है. चीन ने ये कदम अमेरिकी विदेश मंत्री माइक पोंपियो द्वारा चीन के अधिकारियों पर वीजा प्रतिबंध लगाए जाने के बाद उठाया है.


चीन ने कहा कि उसने फैसला किया है कि वो उन अमेरिकी अधिकारियों को वीजा नहीं देगा, जिन्‍होंने तिब्‍बत से जुड़े मामलों में गलत बर्ताव किया है. चीन की इस फैसले को अमेरिका से बदले के तौर पर देखा जा रहा है.


चीन की इस घोषणा से पहले अमेरिका ने तिब्बत के संवेदनशील क्षेत्रों में विदेशियों की पहुंच रोकने के काम में शामिल चीन के वरिष्ठ अधिकारियों पर नए वीजा प्रतिबंधों की घोषणा की थी. अमेरिकी विदेश मंत्री माइक पोंपियो के मुताबिक, तिब्बत के लिए विशेष अमेरिकी कानून के तहत ये प्रतिबंध लगाए हैं.


माइक पोंपियो ने ट्वीट करके कहा था, 'मैंने पीपुल्स रिपब्लिक ऑफ चाइना (पीआरसी) के अफसरों के वीजा पर प्रतिबंध का ऐलान किया. ये अफसर दूसरे देशों के लोगों को तिब्बत पहुंचने से रोकने में शामिल थे.'





 




उन्होंने कहा कि चीन के अधिकारी तिब्बत में दूसरे देशों के लोगों के पहुंचने की नीतियां बनाते हैं और इन्हें लागू करते हैं. चीन द्वारा तिब्बत में किए जा रहे मानवाधिकार हनन के मामलों को देखते हुए तिब्बती इलाकों तक पहुंच महत्वपूर्ण होती जा रही है.


Popular posts
विवाह के मुहूर्त खत्म:14 जनवरी तक मलमास और गुरु-शुक्र के अस्त रहने से विवाह नहीं होंगे, अब 131 दिन बाद बजेगी शहनाई
आज की पॉजिटिव खबर:मल्टीनेशनल कंपनी की नौकरी छोड़, गांव में नींबू की खेती शुरू की, सालाना 6 लाख रु हो रही है कमाई
महाराष्ट्र / सबसे बड़ी पार्टी के बावजूद भाजपा सरकार नहीं बना पा रही, साफ है वे बहुमत नहीं जुटा पा रहे: राउत
Image
कोरोना:6 हजार कर्मचारियों को लगेगी वैक्सीन, 53 आईएलआर और 23 कोल्ड चेन में होगा वैक्सीन का रखरखाव
वैक्सीन पर हिदायत:वैक्सीन के साइड इफेक्ट्स के लिए तैयार रहें राज्य, स्टोरेज के लिए 29 हजार कोल्ड चेन पॉइंट्स बनाए गए