दुनिया में कोरोनावायरस से अब तक 1 करोड़ 27 लाख 33 हजार 886 लोग संक्रमित हो चुके हैं। इनमें 74 लाख 35 हजार 551 लोग ठीक हो चुके हैं। वहीं, 5 लाख 65 हजार 48 की मौत हो चुकी है। अमेरिका के वैज्ञानिकों ने दावा किया है कि कोरोनावायरस मां के गर्भ में भी पहुंच सकता है। इस बात के सुबूत मिले हैं कि गर्भ में मौजूद बच्चे भी कोरोना से संक्रमित हुए हैं।
उन्होंने बताया कि अमेरिका में एक कोरोना संक्रमित मां ने प्रीमेच्योर बेबी को जन्म दिया, जो कोरोना संक्रमित थी। अमेरिका में शुक्रवार को संक्रमण के 60 हजार से ज्यादा मामले सामने आए। यह लगातार तीसरा दिन है जब संक्रमितों की इतनी बड़ी संख्या सामने आई है। देश के 28 राज्यों में बीते हफ्ते की तुलना में संक्रमण के मामले बढ़े हैं।
अमेरिका भागकर आई हॉन्गकॉन्ग की वायरोलॉजिस्ट लि मेंग येन ने चीन पर कोरोनावायरस की जानकारी छिपाने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि चीन को शुरुआती दिसंबर में ही पता चल गया था कि यह वायरस इंसानों में फैल सकता है।
हॉन्गकॉन्ग के स्कूल ऑफ पब्लिक हेल्थ में वायरस साइंस और इम्यूनोलॉजी की विशेषज्ञ डॉ. येन ने फॉक्स न्यूज को दिए इंटरव्यू में कहा- विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने इसकी जानकारी मिलने के बाद भी कोई कदम नहीं उठाया। येन दुनिया की उन विशेषज्ञों में से हैं, जिन्होंने कोरोना पर सबसे पहले स्टडी की थी।
सर्बिया की राजधानी बेलग्रेड समेत देश के बड़े शहरों में लगातार चौथे दिन भी लोगों ने कोरोना के चलते लगे लॉकडाउन के खिलाफ प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने संसद में भी घुसने की कोशिश की। लोग सरकार पर महामारी में लापरवाही बरतने का आरोप लगा रहे हैं। यहां संक्रमण के 17 हजार से ज्यादा मामले आए हैं और 370 लोगों की जान जा चुकी है।