आज भोपाल में 142 केस मिले:ड्यूटी के दौरान संक्रमित हुए होम्योपैथी डॉक्टर की कोरोना से मौत; 11 लोगों की जान गई, ये एक दिन में सबसे ज्यादा मौतेंं

राजधानी भोपाल में गुरुवार को 142 नए केस मिले हैं। इसके साथ ही यहां संक्रमितों की संख्या 7375 हो गई है। वहीं 55 कोरोना वॉरियर्स ने कोरोना पर विजय पाई है। उन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है। राजधानी में अब मरने वालों की संख्या तेजी से बढ़कर 200 पार कर गई है। बुधवार को एक होम्योपैथी डॉक्टर और एक एएसआई समेत 11 लोगों ने जान गंवाई है। ये बीते साढ़े चार महीने में एक दिन में मौत का सबसे बड़ा आंकड़ा है। इसके पहले बीते शनिवार को 6 लोगों की मौत हुई थी। हालांकि हमीदिया की डीन डॉ. अरुणा कुमार ने बताया कि हमारे यहां गुरुवार सुबह तक तीन मौतें हुई हैं।


होम्योपैथी डॉक्टर हेमंत वाणी और एएसआई अंसार अहमद ड्यूटी के दौरान संक्रमित हुए थे। होम्योपैथी डॉक्टर हेमंत वाणी (नारायण श्री अस्पताल) की शाम को चिरायु अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। वहीं एएसआई अंसार अहमद की सुबह मौत हो गई थी।


इधर, छिंदवाड़ा के जुन्नारदेव से कांग्रेस विधायक सुनील उइके की दूसरी रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है। उन्हें चिरायु अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उनकी हालात पर डॉक्टर नजर रख रहे हैं। विधायक सुनील उइके समेत प्रदेश में अब तक 12 विधायक संक्रमित हो चुके हैं। वहीं सीएम शिवराज समेत तीन मंत्री भी संक्रमित हुए थे।


भोपाल के गांधी मेडिकल कॉलेज के डीन के दफ्तर का एक कर्मचारी और यहां के एक डॉक्टर की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। यहां पर पहले भी मेडिकल स्टाफ और डॉक्टर कोरोना संक्रमित मिल चुके है। अरेरा कॉलोनी में एक, एसबीआई ऑफिसर्स कालोनी से एक, रोशनपुरा से एक परिवार के 4 सदस्य और ईदगाह हिल्स में भी एक ही परिवार के 4 सदस्यों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।


अवधपुरी संयुक्त विहार कालोनी से एक ही परिवार 3, रामेश्वरम एक्सटेंशन बागमुगालिया से एक ही परिवार के 3 और तुलसी नगर से एक ही परिवार के 4 सदस्यों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इसके साथ ही बैरागढ़ में 8 संक्रमित मिले हैं। वहीं मंगलवारा थाने से एक जवान और सीआरपीएफ हिनोतिया से एक जवान की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।


Popular posts
विवाह के मुहूर्त खत्म:14 जनवरी तक मलमास और गुरु-शुक्र के अस्त रहने से विवाह नहीं होंगे, अब 131 दिन बाद बजेगी शहनाई
आज की पॉजिटिव खबर:मल्टीनेशनल कंपनी की नौकरी छोड़, गांव में नींबू की खेती शुरू की, सालाना 6 लाख रु हो रही है कमाई
महाराष्ट्र / सबसे बड़ी पार्टी के बावजूद भाजपा सरकार नहीं बना पा रही, साफ है वे बहुमत नहीं जुटा पा रहे: राउत
Image
कोरोना:6 हजार कर्मचारियों को लगेगी वैक्सीन, 53 आईएलआर और 23 कोल्ड चेन में होगा वैक्सीन का रखरखाव
वैक्सीन पर हिदायत:वैक्सीन के साइड इफेक्ट्स के लिए तैयार रहें राज्य, स्टोरेज के लिए 29 हजार कोल्ड चेन पॉइंट्स बनाए गए