भोपाल भदभदा डेम के गेट खोले जाने और तीन दिन से लगातार हो रही बारिश के कारण बेतवा नदी उफान पर है। बेतवा नदी बर्री घाट करीब 7 फीट और अंबानगर पुल के ऊपर 15 फीट बह रही है। नगर पालिका ने आपात स्थिति से निपटने के लिए रात को ही पूरी तैयारी कर ली। वार्ड क्रमांक 1, 2, 3, 5, 6, 7, 8 , 9, 14, 21, 22 और 23 के लोगों को जल भराव के खतरे से अलर्ट किया है।
बेतवा नदी के उफान पर होने से तहसील का सड़क संपर्क सिरोंज, कुरवाई, शमशाबाद से कटा हुआ है। सिर्फ गुलाबगंज-विदिशा होकर भोपाल का ट्रैफिक चल रहा है। आपात स्थिति का अलर्ट रात को ही मिल गया था। इसके बाद सुबह एसडीएम राजेश मेहता, तहसीलदार यशर्वधनसिंह ने मौके का निरीक्षण कर बेतवा नदी पुल की ओर जाने वाले मार्ग पर बेरीकेट लगवाए। इससे लोग पुल की ओर न जा सकें।
बेतवा नदी किनारे रहने वाले सभी गांवों को बाढ़ जैसे हालातों का अलर्ट जारी किया गया है। संबंधित गांवों के हल्का पटवारियों, कोटवारों व ग्राम पंचायत सचिवों को निर्देशित किया गया है कि मुख्यालय पर ही रहें। आपात हालत में लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाएं। स्थिति की जानकारी तहसील मुख्यालय पर भेजें। इससे आपात स्थिति में उनको मदद पहुंचाई जा सके।
नहीं मिली सब्जी और दूध
नगर में खपत का आधा दूध और सब्जी सुबह ग्रामीण क्षेत्रों से आते हैं। बेतवा नदी मार्ग बंद होने के कारण शनिवार को अंबानगर, नंदूपुरा आदि मार्ग से आने वाला दूध व सब्जी नहीं आई। बाजार में सब्जी के दामों में शनिवार को तेजी रही। ग्रामीण क्षेत्र की सब्जी न आने से हरी सब्जियां मंहगी रही। सागर भोपाल से जो सब्जी आई थी उसी से बाजार में पूर्ति हुई।
ये फायदा भी...फसलों पर इल्लियों का प्रकोप कम होगा
बारिश सुबह से रुक रुक कर जारी है। तहसील कानून शाखा के संतोष अग्रवाल ने बताया कि अब तक तहसील में शनिवार को 3.3 सेमी बारिश दर्ज की गई। बारिश का आंकड़ा सामान्य से 40 सेमी कम है। नगर को बारिश का खतरा जब बनेगा तब पाराशरी सहित बेतवा में एक साथ उफान आए। दूसरी ओर इस बारिश से खरीफ फसलों को काफी लाभ होने की संभावना जताई जा रही है। इससे इल्ली पर नियंत्रण की स्थिति बनेगी। फलियों के टूटने भी कम होगा। उनके दानों में भराव की स्थिति बनेगी।
नगर में अब तक हालात ठीक
बेतवा के साथ पारासरी नदी के उफान पर आने से नगर के वार्ड क्रमांक 1, 2, 3, 5, 6, 7, 8 , 9, 14, 21, 22 23 व 24 में जल भराव के हालात बनते हैं लेकिन अभी मोतिया नाला, पारासरी नदी का जल स्तर सामान्य बना हुआ है। इससे फिलहाल अभी नगर में जल भराव के हालात नहीं हैं। इसके बाद भी बारिश का अलर्ट देखते हुए नपा द्वारा तैयारी कर ली गई है। मुनादी कराई गई है। नदी नालों के किनारे रहने वाले सुरक्षित ठिकानों पर चले जाएं। आपात स्थिति में ठहरने के लिए शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में व्यवस्था कराई जा चुकी है।