गैस सिलेंडर की आड़ में कर रहे थे शराब तस्करी, दो गिरफ्तार

घरेलू गैस सिलेंडर की आड़ में शराब की तस्करी करने वाले दो आरोपियों को पिपलानी पुलिस ने गिरफ्तार किया है। उनके पास से 13 पेटी अवैध शराब, 44 गैस सिलेंडर और एक लोडिंग वाहन समेत नौ लाख रुपए का माल जब्त किया गया है। आरोपी दीवानगंज से अवैध शराब लेकर भोपाल आए थे। हालांकि, ये खुलासा नहीं हुआ है कि ये शराब किसे सप्लाई की जानी थी।


पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ आबकारी एक्ट और आवश्यक वस्तु अधिनियम के तहत केस दर्ज किया है। टीआई सीएस रघुवंशी के मुताबिक एक सटीक सूचना के बाद शुक्रवार को गैस सिलेंडर से भरे लोडिंग वाहन को इंद्रपुरी में रोका गया। शक के आधार पर पुलिस ने वाहन की तलाशी ली। सिलेंडरों के बीच में अवैध शराब की 13 पेटियां छिपाई गई थीं, जिनकी कीमत करीब 17 हजार रुपए आंकी गई है। वाहन में कुल 44 गैस सिलेंडर रखे थे। इस आधार पर पुलिस ने ड्राइवर राहुल साहू और इमरत नायक को गिरफ्तार कर लिया। दोनों आरोपी अम्बाड़ी दीवानगंज, रायसेन के रहने वाले हैं।


 


Popular posts
विवाह के मुहूर्त खत्म:14 जनवरी तक मलमास और गुरु-शुक्र के अस्त रहने से विवाह नहीं होंगे, अब 131 दिन बाद बजेगी शहनाई
आज की पॉजिटिव खबर:मल्टीनेशनल कंपनी की नौकरी छोड़, गांव में नींबू की खेती शुरू की, सालाना 6 लाख रु हो रही है कमाई
महाराष्ट्र / सबसे बड़ी पार्टी के बावजूद भाजपा सरकार नहीं बना पा रही, साफ है वे बहुमत नहीं जुटा पा रहे: राउत
Image
कोरोना:6 हजार कर्मचारियों को लगेगी वैक्सीन, 53 आईएलआर और 23 कोल्ड चेन में होगा वैक्सीन का रखरखाव
वैक्सीन पर हिदायत:वैक्सीन के साइड इफेक्ट्स के लिए तैयार रहें राज्य, स्टोरेज के लिए 29 हजार कोल्ड चेन पॉइंट्स बनाए गए