Independence Day 2020: इन देशभक्ति भरे संदेशों से दें स्वतंत्रता दिवस की बधाई

देशवासी आज यानी 15 अगस्त को अपना 74वां स्वतंत्रता दिवस मना रहे हैं. कोरोना महामारी के कारण 'जश्न-ए-आजादी' के कार्यक्रम में कई बदलाव किए गए हैं, वहीं सर्वाजनिक कार्यक्रम को भी आयोजित नहीं किया है. आज का दिन हर भारतवासी के लिए खास है. ये वहीं दिन है जिसके लिए ना जाने कितने वीरों ने अपनी कुर्बानी दी है. इस खास दिन को हर साल देशवासी पूरे उत्साह के साथ धूमधाम से मनाते हैं.


हालांकि, इस बार देशवासी कोरोना वायरस महामारी के चलते सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए 'जश्न ए आजादी' मना रहे हैं. ऐसे में आप देशभक्ति के जज्बे से भरी शुभकामनाएं अपने दोस्तों, रिश्तेदारों और जानने वालों को Facebook Whatsapp के जरिए भेज सकते हैं.


> Independence Day 2020: 74वां स्वतंत्रता दिवस


यह दिन है अभियान का


भारत माता के मान का


- स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं


---------


दे सलामी इस तिरंगे को


जिस से तेरी शान है


सिर हमेशा ऊंचा रखना इसका


जब तक दिल में जान है...!!


- जय हिंद


---------


आजादी की कभी शाम ना होने देंगे


शहीदों की कुर्बानी बदनाम ना होने देंगे


बची है लहू की एक बूंद भी रगों में


तब तक भारत माता का आंचल नीलाम ना होने देंगे


Happy Independence Day 2020


---------


भारत की फिजाओं को सदा याद रहूंगा


आजाद था, आजाद हूं, आजाद रहूंगा


दे सलामी इस तिरंगे को जिससे तेरी शान है


सर हमेशा ऊंचा रखना इसका, जब तक दिल में जान है


- वंदे मातरम


flag--pti_081420092238.jpgफोटो- PTI









महफूज हो वतन अपना बस ऐसा राग चाहिए


कीमत में ले ले तू लहू मेरा


पर मुझे स्वर्णिम शांत भारत मेरा चाहिए


> Independence Day 2020: 74वां स्वतंत्रता दिवस


-----------


फांसी चढ़ गए और सीने पर गोली खाई,


हम उन शहीदों को प्रमाण करते हैं


जो मिट गए देश पर, हम उनको सलाम करते हैं


- स्वतंत्रता दिवस मुबारक हो


---------


यह बात हवाओं को भी बताए रखना


रोशनी होगी चिरागों को जलाए रखना


लहू देकर जिसकी हिफाजत हमने की


ऐसे तिरंगे को सदा दिल में बताए रखना


- स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं


---------


देशभक्तों से ही देश की शान है


देशभक्तों से ही देश की शान है


हम उस देश के फूल हैं यारो


जिस देश का नाम हिंदुस्तान है...


capture_081420092344.jpeg


तिरंगा हमारा है शान-ए-जिंदगी


वतन परस्ती है वफा-ए-जमी


देश के लिए मर मिटना कुबूल है हमें


अखंड भारत के स्वपन्न का जुनून है हमें


---------


अपनी आजादी को हम हरगिज मिटा सकते नहीं


सर कटा सकते हैं लेकिन झुका सकते नहीं


Independence Day 2020: 74वां स्वतंत्रता दिवस


------------


भूख, गरीबी, लाचारी को इस धरती से आज मिटाएं

भारत के भारतवासी को उसके सब अधिकार दिलाएं


आओ सब मिलकर नए रूप में स्वतंत्रता मनाएं


- स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं


---------


अपनी धरती अपना है ये वतन, मेरा है मेरा है ये वतन


इस पर जो आंख उठाएगा जिंदा दफना दिया जाएगा


मुझे जान से भी प्यारा है ये वतन


Independence Day 2020: 74वां स्वतंत्रता दिवस


---------


मरने के बाद भी जिसके नाम में जान हैं,


ऐसे जबाज सैनिक हमारे भारत की शान हैं.


स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं


 


Popular posts
विवाह के मुहूर्त खत्म:14 जनवरी तक मलमास और गुरु-शुक्र के अस्त रहने से विवाह नहीं होंगे, अब 131 दिन बाद बजेगी शहनाई
आज की पॉजिटिव खबर:मल्टीनेशनल कंपनी की नौकरी छोड़, गांव में नींबू की खेती शुरू की, सालाना 6 लाख रु हो रही है कमाई
महाराष्ट्र / सबसे बड़ी पार्टी के बावजूद भाजपा सरकार नहीं बना पा रही, साफ है वे बहुमत नहीं जुटा पा रहे: राउत
Image
कोरोना:6 हजार कर्मचारियों को लगेगी वैक्सीन, 53 आईएलआर और 23 कोल्ड चेन में होगा वैक्सीन का रखरखाव
वैक्सीन पर हिदायत:वैक्सीन के साइड इफेक्ट्स के लिए तैयार रहें राज्य, स्टोरेज के लिए 29 हजार कोल्ड चेन पॉइंट्स बनाए गए