कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद प्रशासन की अनदेखी, अपार्टमेंट के बजाय पूरे कैंपस को ही कर दिया सील, संक्रमण का खतरा

कोलार रोड स्थित यूनी होम्स के एक अपार्टमेंट में कोरोना संक्रमित मिलने पर प्रशासन ने अपार्टमेंट के बजाय पूरा कैंपस ही सील कर दिया है। इससे रहवासी कैंपस में घूम फिर रहे हैँं। वहीं, जिला प्रशासन ने नई गाइडलाइन जारी करने की तैयारी कर ली है। इसके तहत लॉकडाउन खुलने के बाद जिन क्षेत्रों में संक्रमितों की संख्या बढ़ेगी, वे इलाके पूरी तरह बंद किए जाएंगे। अब भी कई इलाकों को कंटेनमेंट जोन बनाया गया है। शहर में कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए एसडीएम अपने क्षेत्रों पर नजर रखेंगे। इस समय करोंद, लालघाटी सहित कई अन्य क्षेत्रों में बड़े कंटेनमेंट जोन बनाए गए हैं। जिला प्रशासन के अधिकारियों के मुताबिक संक्रमण की रोकथाम के लिए संबंधित क्षेत्र को बंद करने के अलावा वे सभी कदम उठाए जाएंगे, जो जरूरी होंगे। एडीएम सतीश कुमार एस के मुताबिक लॉकडाउन के बाद जिन क्षेत्रों में संक्रमण बढ़ता है या लोगाें के गाइडलाइन का पालन न करने की वजह से केस बढ़ते हैं तो उस क्षेत्र विशेष को बंद किया जाएगा।


कंटेनमेंट एरिया से बेवजह बाहर निकलने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। कंटेनमेंट एरिया में अधिकारी-कर्मचारियों की ड्यूटी भी लगाई जाए, ताकि वे क्षेत्र की मॉनीटिरंग करें। ये निर्देश कलेक्टर अविनाश लवानिया ने दिए। लवानिया ने लालघाटी और गुफा मंदिर क्षेत्र के कंटेनमेंट और संवेदनशील क्षेत्रों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने कंटेनमेंट क्षेत्र में आवाजाही पूरी तरह बंद करने के निर्देश संबंधित एसडीएम को दिए। उन्होंने यह भी कहा कि लाेग घर पर ही त्योहार मनाएं। बाहर न निकलें।


कोलार रोड स्थित यूनी होम्स के एक अपार्टमेंट के फ्लैट में कोरोना का मरीज मिला। इस कारण पूरे परिसर को बंद कर दिया गया है। मेनगेट पर बैरिकेड्स लगाए गए हैं, जबकि उक्त अपार्टमेंट को बंद नहीं किया गया। अब स्थिति यह है कि लोग बाहर घूम रहे हैं। ऐसे में संक्रमण का खतरा और बढ़ गया है।


Popular posts
विवाह के मुहूर्त खत्म:14 जनवरी तक मलमास और गुरु-शुक्र के अस्त रहने से विवाह नहीं होंगे, अब 131 दिन बाद बजेगी शहनाई
आज की पॉजिटिव खबर:मल्टीनेशनल कंपनी की नौकरी छोड़, गांव में नींबू की खेती शुरू की, सालाना 6 लाख रु हो रही है कमाई
महाराष्ट्र / सबसे बड़ी पार्टी के बावजूद भाजपा सरकार नहीं बना पा रही, साफ है वे बहुमत नहीं जुटा पा रहे: राउत
Image
कोरोना:6 हजार कर्मचारियों को लगेगी वैक्सीन, 53 आईएलआर और 23 कोल्ड चेन में होगा वैक्सीन का रखरखाव
वैक्सीन पर हिदायत:वैक्सीन के साइड इफेक्ट्स के लिए तैयार रहें राज्य, स्टोरेज के लिए 29 हजार कोल्ड चेन पॉइंट्स बनाए गए